{"_id":"66f804861d87caf8c5034cfa","slug":"morena-crime-murder-over-dirty-water-in-chambal-beaten-to-death-with-sticks-2024-09-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Morena Crime: चंबल में गंदे पानी को लेकर हत्या, लाठी डंडों से पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Morena Crime: चंबल में गंदे पानी को लेकर हत्या, लाठी डंडों से पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, मुरैना
Published by: अरविंद कुमार
Updated Sat, 28 Sep 2024 06:58 PM IST
सार
घटना माता बसैया थाना क्षेत्र के तहत रजई का पुरा गांव की है। गांव में मिर्जा गब्बर बाजोरिया अपने परिवार के साथ रहते थे।
विज्ञापन
मृतक और अन्य लोग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुरैना जिले में गंदे पानी की निकासी के विवाद में युवक की हत्या कर दी गई। शनिवार को दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। चार लोगों ने लाठी-डंडे से युवक को जमकर पीटा। घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना माता बसैया थाना क्षेत्र के तहत रजई का पुरा गांव की है।
Trending Videos
बता दें कि गांव में मिर्जा गब्बर बाजोरिया अपने परिवार के साथ रहते थे। घर के सामने परिवार के वृंदावन भी रहते हैं। गांव में दोनों का घर एक गली में है। गली में पानी निकासी की व्यवस्था नहीं है।दोनों के घरों का पानी भी गली में ही जमा हो जाता है। इस कारण दोनों के घरों के बाहर पानी भरा रहता है। बारिश के दिनों में समस्या ज्यादा होती है। इससे दोनों ही परिवारों को निकलने में परेशानी होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दरअसल, वृंदावन सिंह चाहता था कि गब्बर सिंह अपने घर से निकले पानी को दूसरी जगह शिफ्ट कर दे, लेकिन वह तैयार नहीं था, जबकि गब्बर का कहना था कि दोनों मिलकर गली को बनवाकर समस्या सुलझा लेते हैं। लेकिन वृंदावन इसके लिए मना कर दिया। इसी बात पर दोनों के बीच अक्सर विवाद भी होता था। शनिवार को एक बार फिर गब्बर सिंह और वृंदावन सिंह में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते यह विवाद मारपीट में बदल गया।
इस दौरान वृंदावन सिंह की पत्नी शांति देवी, बेटा रिंकू वृंदावन का भाई धर्मपाल, धर्मपाल का बेटा पंकज भी आ गए। सभी के हाथ में लाठी-डंडे मिलकर गब्बर सिंह को पीटना शुरू कर दिया।हमलावरों ने उसके सिर पर लाठी मारी। इसके बाद लहूलुहान होकर गिर पड़ा। शोर सुनकर अंदर से परिवार के लोग और गांव वाले आ गए।
घायल को मुरैना जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से ग्वालियर रेफर कर दिया। यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद सभी आरोपी फरार हैं। वहीं, माता बसैया थाने के थाना प्रभारी जयपाल गुर्जर ने बताया कि सभी आरोपी फरार हैं। पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा कि मौत किसी हथियार या लाठी से हुई है, किसने वार किया।

कमेंट
कमेंट X