{"_id":"66adfd2112b424e9de066c74","slug":"morena-news-a-person-returning-with-kanwar-died-due-to-electric-shock-2024-08-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Morena News: कांवड़ लेकर लौट रहे व्यक्ति की करंट से मौत, हाईवे स्थित बिजली के खंभे के संपर्क में आने से हादसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Morena News: कांवड़ लेकर लौट रहे व्यक्ति की करंट से मौत, हाईवे स्थित बिजली के खंभे के संपर्क में आने से हादसा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुरैना
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Sat, 03 Aug 2024 03:19 PM IST
सार
मुरैना के बागचीनी क्षेत्र निवासी पुरम कुशवाहा, उत्तर प्रदेश के सोरों में गंगा नदी से जल भरकर लौट रहे थे। तभी बिजली के खंभे को छूने पर करंट की चपेट में आ गए। करंट लगने से उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
विज्ञापन
करंट से कांवड़िए की मौत।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले में कांवड़ लेकर लौट रहे एक व्यक्ति की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। वह सोरों स्थित गंगा नदी से जल भर का लौट रहा था। नेशनल हाईवे क्रमांक 44 पर सिकरौदा के पास सड़क के किनारे लगे खंभे के संपर्क में आने पर वह करंट की चपेट में आया और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
Trending Videos
बता दें कि मुरैना बागचीनी क्षेत्र निवासी पुरम कुशवाहा पुत्र केदार सिंह कुशवाहा, अपने गांव हरिज्ञान का पुरा के अन्य लोगों के साथ उत्तर प्रदेश के सोरों में गंगा जी से जल भरने गया था। वह तथा उसके अन्य साथी कांवड़ लेकर लौट रहे थे। नेशनल हाईवे क्रमांक 44 पर वह सिकरौदा के पास सड़क के किनारे लगे बिजली के खंभे के संपर्क में आ गया। बिजली के खंभे में करंट दौड़ रहा था। जैसे ही उसने खंभे को छुआ करंट ने उसे पकड़ लिया और वहीं पर उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
करंट लगने से युवक के साथी घबरा गए। वह उसे एंबुलेंस में लेकर शहर गणेशी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कमेंट
कमेंट X