{"_id":"648802f6e31ad2fd210537a5","slug":"morena-news-stirred-by-copying-in-chambal-instead-of-the-fixed-time-the-examination-started-on-its-own-2023-06-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"Morena News: चंबल में नकल से हड़कंप, तय समय की जगह अपने हिसाब से शुरू की परीक्षा, नकलचियों का वीडियो वायरल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Morena News: चंबल में नकल से हड़कंप, तय समय की जगह अपने हिसाब से शुरू की परीक्षा, नकलचियों का वीडियो वायरल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुरैना Published by: अंकिता विश्वकर्मा Updated Tue, 13 Jun 2023 02:03 PM IST
चंबल में राजनीतिक रसूख रखने वाले परीक्षा माफियाओं द्वारा नियम कानून ताक पर रखकर मुरैना जिले को नक़ल के मामले में लगातार कलंकित किया जा रहा है। जौरा विधायक के चचेरे भाई केंद्राध्यक्ष द्वारा मनमर्जी से परीक्षा समय में बदलाव कर अपने हिसाब से एसआरडी कॉलेज में बीएससी और बीकॉम के पेपर नक़ल कराकर संपन्न कराए जा रहे हैं, जिसको लेकर शिक्षा जगत में हड़कंप मच गया है और लोग इसे राजनीतिक रसूख प्राप्त शिक्षा माफियाओं की दादागिरी बता रहे हैं। SRD कॉलेज में आयोजित पेपर में नक़ल के कुछ वीडियो सामने आए हैं, जो सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।
बता दें, जीवाजी विश्व विद्यालय द्वारा इस समय यूजी की परीक्षाएं ली जा रही हैं। इसी क्रम में धौलपुर रोड स्थित एस आर डी कॉलेज में बीएससी फर्स्ट ईयर और बीकॉम फर्स्ट ईयर की परीक्षा हो रही हैं, इसमें 10 कॉलेज के 1147 परीक्षार्थी पेपर दे रहे हैं। शासन की ओर से परीक्षा का समय दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक रखा गया है, लेकिन शिक्षा विभाग से जुड़े जौरा विधायक के चचेरे भाई रणवीर सिंह सिकरवार केंद्राध्यक्ष द्वारा अपना रसूख दिखाते हुए पेपर का समय ही बदल दिया गया है।
कुछ शिक्षाविद जो वहां निरीक्षण के लिए गए हुए थे, उनसे प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक के चचेरे भाई द्वारा दादागिरी करते हुए परीक्षा का समय शाम 5:00 से 6:30 तक रख दिया गया और सीरीज रखकर छात्र छात्राओं से कॉपियां लिखवाई जा रही थीं। बीएससी फर्स्ट ईयर और बीकॉम फर्स्ट ईयर का सोमवार को दूसरा पेपर हो रहा था। अभी पांच पेपर और बाकी हैं, जिस तरीके से उक्त परीक्षाओं में शिक्षा माफिया राजनीतिक रसूख के चलते नकल कराकर एक ओर छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकार में बना रहे हैं तो वहीं मुरैना जिले को भी कलंकित कर रहे हैं। कॉलेज के परीक्षार्थियों की यह पहली परीक्षा नहीं है, पूर्व में भी मुरैना जिले में परीक्षाएं होती रही हैं, लेकिन देखने में आता है कि यहां इन परीक्षाओं में नियम कानून ताक पर रखकर ठेके पर नकल कराई जाती है और ज्यादातर बाहर के छात्र-छात्राएं यहां से परीक्षाएं देते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।