{"_id":"66daf8b8598c56eea40c95f7","slug":"morena-news-the-miscreants-hit-the-businessman-riding-a-scooter-and-took-away-the-bag-full-of-money-2024-09-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Morena News: व्यापारी के स्कूटर को बाइक सवार बदमाशों ने मारी टक्कर, पैसों से भरा बैग को लेकर के हो गए फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Morena News: व्यापारी के स्कूटर को बाइक सवार बदमाशों ने मारी टक्कर, पैसों से भरा बैग को लेकर के हो गए फरार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुरैना
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Fri, 06 Sep 2024 06:12 PM IST
सार
मुरैना के कोतवाली थाना क्षेत्र में बैंक में पैसे जमा करने जा रहे व्यापारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता से तीन नकाबपोश बदमाशों ने 8.5 लाख रुपये लूट लिए। बदमाशों ने स्कूटर को टक्कर मारकर व्यापारी को गिराया और पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
विज्ञापन
नाले में गिरा व्यापारी का स्कूटर।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुरैना में बैंक में पैसे जमा करने जा रहे व्यापारी के स्कूटर को कट मार कर तीन बाइक सवार बदमाश पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। यह पूरी घटना घटनास्थल के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक समीर सौरव सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने चारों तरफ अलग-अलग टीम में गठित करके बदमाशों की धर पकड़ के लिए दौड़ा दी है।
Trending Videos
घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के पराग ऑयल मिल के सामने की है, जहां राजश्री गुटखा के डीलर राजेंद्र प्रसाद गुप्ता दुकानदारों से रकम वसूली करके स्कूटर से बैंक में जमा करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान पराग ऑयल मिल के सामने काले कलर की स्प्लेंडर बाइक से तीन नकाबपोश बदमाश आए और उन्होंने डॉलर राजेंद्र प्रसाद के स्कूटर को कट मारा जिससे वह नाले में जा गिरे। उसके बाद स्कूटर में पैरों के पास में रखे 8 लाख 50 हजार रुपये से भरे बैग को छीन कर बदमाश फरार हो गए। इन बदमाशों का डीलर राजेंद्र प्रसाद में पीछा भी किया, लेकिन वह पकड़ने में नाकाम रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह पूरी घटना घटनास्थल के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। जिसमें बदमाश एक बाइक से आ रहे हैं और व्यापारी अपने स्कूटर से जा रहा है, तभी तीनों बदमाश बाइक से व्यापारी के स्कूटर को कट मारते हैं, उसके बाद रुपये से भरे बैग को छीनकर ले जाते हुए सीसीटीवी में साफ नजर आ रहे हैं। फिलहाल घटना की जानकारी मिलने के बाद राजश्री गुटखा के होल सेल व्यापरी ताराचंद मंगल और अन्य व्यापारियों ने कोतवाली थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की है।
इसके बाद पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अरविंद्र ठाकुर सहित कोतवाली थाने की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया, उसके बाद चारों तरफ इन बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस अधीक्षक ने टीमें गठित करके रवाना करदी है। व्यापारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता का कहना है कि, मैं बैंक में पैसे जमा करने के लिए जा रहा था। तभी एक बाइक पर सवार होकर के आए तीन बदमाशों ने मेरी स्कूटर को टक्कर मारी उसके बाद मैं गिर गया,तभी यह बदमाश रुपए से भरे बैग को छीन कर के भाग निकले जिसमे 8 लाख 50 हजार रुपए भरे हुए थे। और मैं बैंक में जमा करने के लिए जा रहा था। तभी पराग ऑयल मिल के सामने इन बदमाशों की घटना को अंजाम दिया है।
वही घटना स्थल पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अरविंद्र ठाकुर का कहना है कि, अभी एक व्यापारी के स्कूटर में कटमार के बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने रुपए से भरे बैग को लूट कर ले गए हैं। व्यापारी का कहना है कि बैग में 8 लाख 50 हजार रुपए बता रहे है।इस इस वक्त मैं खुदघटना स्थल पर मौजूद हूं और पूरे मामले में अभी जांच की जा रही है।

कमेंट
कमेंट X