{"_id":"66b743502d942938aa0136ec","slug":"morena-news-woman-was-washing-guns-and-pistols-instead-of-vegetables-in-pan-2024-08-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Morena News: कढ़ाई में सब्जी नहीं कट्टा और तमंचे धो रही थी महिला, बाप-बेटे गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Morena News: कढ़ाई में सब्जी नहीं कट्टा और तमंचे धो रही थी महिला, बाप-बेटे गिरफ्तार
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, मुरैना
Published by: अरविंद कुमार
Updated Sat, 10 Aug 2024 04:09 PM IST
सार
मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में हथियार बनाने के कई अवैध कारखाने हैं। जहां से दूसरे शहरों में इसको सप्लाई किया जाता है। अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसको देखकर सभी के होश उड़ गए।
विज्ञापन
कट्टा और तमंचे धोते महिला
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुरैना जिले के महुआ थाना अंतर्गत गणेशपुरा गांव में अवैध हथियार का निर्माण कर व्यापार करने वाले बाप-बेटे को पुलिस टीम ने भागते हुए गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान दोनों आरोपी घायल भी हुए। पुलिस को इस कारखाने का पता वायरल वीडियो से लगा, जिसमें आरोपी की पत्नी अवैध हथियारों को पानी में साफ कर रही थी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार एवं निर्माण सामग्री बरामद की है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, नौ अगस्त को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक महिला हथियारों की पानी से सफाई कर रही थी। जैसे ही यह वीडियो पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में आया तो एसडीओपी रवि भदौरिया ने तत्काल महुआ थाना प्रभारी पवन भदौरिया को मामले की तहकीकात कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। थाना प्रभारी पवन भदौरिया ने अपने सूत्रों के माध्यम से वीडियो में दिख रही महिला का पता लगाया और फिर योजना बनाकर जानकारी प्राप्त कर कार्रवाई को अंजाम दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
महुआ थाना पुलिस टीम ने शुक्रवार शाम रछेड़ रोड महुआ चौराहे पर चेकिंग लगाया। तभी खिली गांव की तरफ से बाइक पर सवार शक्ति कपूर उर्फ छोटू सकवार पुत्र बिहारीलाल एवं पिता बिहारीलाल मोटर साइकिल से हाथ में प्लास्टिक का कट्टा लिए दिखाई दिए। पुलिस टीम को देखकर बाप-बेटे ने भागने का प्रयास किया और मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर गिर पड़ी, जिससे दोनों बाप-बेटे घायल हो गए। पुलिस द्वारा जब प्लास्टिक के कट्टे की तलाशी ली गई तो उसमें भारी मात्रा में अवैध हथियार मिले।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह घर पर ही हथियार बनाने का काम करते हैं और बाद में उन्हें बेच देते हैं। जो वीडियो वायरल हुआ है, वह उसकी पत्नी भारती का है। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि वह कहां से सामान लाते थे और कहां बेचने के लिए जाते थे। पुलिस द्वारा बाप-बेटे के विरुद्ध ऑर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है l
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद उनके घर से 315 बोर की अधिया, एक 315 बोर का कट्टा, एक 32 बोर का कट्टा, एक अध बना 315 बोर की नाल व लोहे की बड़ी, 12 छोटी स्प्रिंग, तीन बड़ी स्प्रिंग, एक 315 बोर का सुम्मा, एक 12 बोर का सुम्मा, एक लोहे की बड़ी हथौड़ी, एक लोहे की छोटी हथौड़ी, एक परत्ती लगा हुआ फन्नर, एक प्लास, एक काठ का बट लगी हुई रापि, तीन लोहे की रेती, एक बेरल मापने वाला गेज, एक लोहे की पट्टी करीब डेढ फीट, एक 315 बोर का जिंदा राउंड तथा दो खाली खोखे, 10 छोटे बड़े ड्रिल मशीन के बरमा, एक लोहे की रस्सी, चार लोहे की टंकी, एक ड्रिल मशीन हरे रंग की, दो ड्रिल मशीन चॉबी, एक मोटर साइकिल की चेन, एक लोहे का बांक, दो काठ की पट्टी, एक लोहे का पंखा गैस वाला, 18 बतासे वाली छोटी बड़ी कीले, आठ लोहे के कमानी फेंक, पांच ओपनिंग कैच कवर, पांच बट स्कू, पांच रेत माल के टुकड़े, एक सफेद डिब्बी में करीब 50 ग्राम गंधक, करीब एक किलो कोयला और एक कोयला गर्म करने की जाली बरामद की गई है।
इस मामले में अम्बाह एसडीओपी रवि भदौरिया का कहना है कि महिला द्वारा हथियार साफ करते हुए जब वीडियो वायरल हुआ तो उसकी तस्दीक कर तत्काल कार्रवाई की गई। इस मामले में आरोपी बाप-बेटे को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में हथियार एवं निर्माण सामग्री बरामद की गई है तथा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

कमेंट
कमेंट X