{"_id":"6799e784eac6e64b9a034ba2","slug":"mp-news-ed-raids-jai-shri-gayatri-food-company-team-reaches-locations-in-bhopal-morena-and-sehore-together-2025-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: जय श्री गायत्री फूड कंपनी पर ED का छापा, भोपाल, मुरैना और सीहोर के ठिकानों पर एक साथ पहुंची टीम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: जय श्री गायत्री फूड कंपनी पर ED का छापा, भोपाल, मुरैना और सीहोर के ठिकानों पर एक साथ पहुंची टीम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुरैना
Published by: उदित दीक्षित
Updated Wed, 29 Jan 2025 02:03 PM IST
सार
जय श्री गायत्री फूड कंपनी पर पड़ी ईडी की रेड को लेकर बताया जा रहा है कि 27 देशों में भेजे जाने वाले प्रोडक्ट्स के सर्टिफिकेट फर्जी हैं। साथ ही दूसरे देशों की कई एजेंसियों ने अमानक खाद्य पदार्थों को लेकर केंद्र सरकार से शिकायत की थी।
विज्ञापन
जय श्री गायत्री फूड के मुख्यालय पर ईडी का छापा।
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश में जय श्री गायत्री फूड के मुख्यालय पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने छापा मारा। गायत्री फूड कंपनी डेयरी प्रोडक्ट्स तैयार करती है। बुधवार सुबह ईडी की टीम ने प्रदेश की राजधानी भोपाल, मुरैना, सीहोर समेत कंपनी के अन्य ठिकानों पर एक साथ छापा मारा। बताया जा रहा है कि कंपनी के प्रोडक्ट एक्सपोर्ट होते हैं, जिन्हें भेजने के लिए फर्जी सर्टिफिकेट तैयार किए जा रहे थे। फर्जी सर्टिफिकेट से कारोबार कर विदेशी निवेश किया जा रहा है। जिसकी शिकायत के बाद ईडी ने कार्रवाई की। इससे करीब छह महीने पहले इस कंपनी पर ( इकोनॉमिक ऑफेंस विंग) EOW ने भी छापेमारी की थी।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्रवाई के दौरान जानकारी सामने आई है कि 27 देशों में भेजे जाने वाले प्रोडक्ट्स के सर्टिफिकेट फर्जी हैं। साथ ही दूसरे देशों की कई एजेंसियों ने अमानक खाद्य पदार्थों को लेकर केंद्र सरकार से शिकायत की थी। इसके आधार पर टीम ने कंपनी के ठिकानों पर छापा मारा। ईडी की टीम राजधानी भोपाल के बिट्टन मार्केट के पास स्थित कंपनी के ऑफिस में कार्रवाई कर रही है।
वही, सीहोर रातीबड़ भोपाल मार्ग पर ग्राम पिपलिया मीरा में स्थित जय श्री गायत्री पनीर फैक्ट्री पर भी छापामार कार्रवाई जारी है। सुबह पुलिस के जवानों के साथ अधिकारियों का दल ग्राम पिपरिया मीरा में स्थित जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट पनीर फैक्ट्री पहुंचा और जांच पड़ताल शुरू की। इसके अलावा ईडी की एक टीम फैक्ट्री प्रबंधन के मुरैना स्थित ठिकाने पर भी पहुंची है।

कमेंट
कमेंट X