😊अति सुंदर😎बहुत खूब👌अति उत्तम भाव👍बहुत बढ़िया..🤩लाजवाब🤩बेहतरीन🙌क्या खूब कहा😔बहुत मार्मिक😀वाह! वाह! क्या बात है!🤗शानदार👌गजब🙏छा गये आप👏तालियां✌शाबाश😍जबरदस्त
Hindi News
›
Photo Gallery
›
Madhya Pradesh
›
MP Election News: Parties Campaigning Will Stop Tomorrow, Senior BJP Leaders Will Participate In Voter Slip Di
{"_id":"6552e4867f90ab17df0820f5","slug":"mp-election-campaigning-will-stop-tomorrow-senior-bjp-leaders-will-participate-in-voter-slip-distribution-ca-2023-11-14","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"MP Election: BJP के दिग्गज मतदाता पर्ची वितरण महाभियान में उतरे, शिवराज ने पर्ची बांट जनता से की मतदान की अपील","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP Election: BJP के दिग्गज मतदाता पर्ची वितरण महाभियान में उतरे, शिवराज ने पर्ची बांट जनता से की मतदान की अपील
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Tue, 14 Nov 2023 12:20 PM IST
सार
MP Election 2023 Date : भाजपा के दिग्गज नेता मतदाता पर्ची वितरण महाअभियान में शामिल हुए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स क्षेत्र में जनता को मतदान पर्ची बांटी और मतदान की अपील की। वीडी शर्मा ने भी जनता को मतदान देने की अपील की।
विज्ञापन
1 of 2
शिवराज सिंह ने कांग्रेस नेता गोविंद गोयल को दी मतदाता पर्ची
- फोटो : अमर उजाला
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 15 नवंबर बुधवार को प्रचार थम जाएगा। प्रचार के अंतिम चरण में अब राजनीतिक दल वोटरों को साधने पूरा जोर लगा रहे हैं। भाजपा का मतदाताओं को पर्ची वितरण का कार्यक्रम में चल रहा है। मंगलवार को पार्टी के दिग्गज नेता मतदाता पर्ची वितरण महाभियान में शामिल हो रहे है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स में कांग्रेस नेता गोविंद गोयल के निवास पहुंचकर मतदाता पर्ची का वितरण किया। इस अवसर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज से अपने मतदाता भाई बहनों के बीच पर्ची बांटने का प्रारंभ किया है। पर्ची से मतदाता को जानकारी मिल जाती है। हम केवल पर्ची ने हम संपर्क करके यह आग्रह जरूर कर रहे है कि वोट जरूर डालें और मध्य प्रदेश क समृद्धि और विकास के काम को आगे बढ़ाने के लिए भारतीय जनता पार्टी को वोट करें। सीएम शिवराज ने कहा कि उन्होंने भाजपा प्रत्याशी भगवानदास सबनानी के साथ अपने भाई बहनों से मिलकर अपील की कि भाजपा को वोट करें।
Trending Videos
2 of 2
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा
- फोटो : अमर उजाला
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी हुजूर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे। उन्होंने लालघाटी के आदित्य एवेन्यू में घर-घर जाकर पर्ची वितरण किया। साथ ही जनता से 17 नवंबर को भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील भी की।
बता दें इससे पहले भाजपा के बूथ सशक्तिकरण अभियान के प्रभारी और भाजपा के प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल ने बताया कि लोकतंत्र के महायज्ञ चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व और कार्यकर्ता पूरी तन्मयता से जुटा हुआ है। शत प्रतिशत मतदान हो और हर मतदाता लोकतंत्र के इस महायज्ञ में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें, इसके लिए भारतीय जनता पार्टी परंपरानुसार पर्ची वितरण अभियान में जुटी हुई है।
पूरे प्रदेश में एक साथ पर्ची वितरण
मंगलवार को सुबह 10 बजे पूरे प्रदेश में एक साथ मतदाता पर्ची वितरण का महाभियान में पार्टी के दिग्गज नेता शामिल होंगे। पार्टी के वरिष्ठ नेतागण सहित सभी कार्यकर्ता घर-घर मतदाता पर्ची वितरण कर मतदान की अपील करेंगे। भाजपा के राष्ट्र्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश जी बैरसिया विधानसभा के बूथ क्र. 241 मुगालिया हाट, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान सुवासरा विधानसभा के वार्ड क्र. 8 स्थित मतदान केंद्र 269, केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना, केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव भोपाल की दक्षिण पश्चिम विधानसभा के बूथ क्र. 63 शास्त्री नगर, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा खंडवा के हरिगंज बूथ, केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव भोपाल के उत्तर विधानसभा बूथ क्र. 36 प्रभु नगर ईदगाह हिल्स, राष्ट्र्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय इंदौर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर, डॉ. वीरेन्द्र खटीक टीकमगढ विधानसभा के बूथ क्र. 75 नंदीश्वर कॉलोनी, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल नरसिंहपुर विधानसभा के बूथ क्र. 194-195 शंकराचार्य वार्ड, फग्गन सिंह कुलस्ते निवास विधानसभा के बूथ क्र. 53 देवरी कलां, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद भोपाल की गोविंदपुरा विधानसभा के बूथ क्र. 362 पटेल मोहल्ला, प्रदेश शासन के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा दतिया विधानसभा के ग्राम नंदपुर, पार्टी के प्रदेश महामंत्री व सांसद कविता पाटीदार शाजापुर विधानसभा के बूथ क्र. 260 में मतदाता पर्ची वितरण कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने की मतदाताओं से अपील करेगी।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X