{"_id":"684ceaef4385c55c610d6cd2","slug":"conspiracy-to-murder-to-take-revenge-on-samdhi-former-police-station-in-charge-arrested-betel-nut-killer-from-bhopal-also-arrested-narsinghpur-news-c-1-1-noi1218-3058179-2025-06-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: पूर्व थानेदार की खौफनाक साजिश, राह चलते व्यक्ति की हत्या कर समधी के घर फिकवाई लाश, जानें पूरा मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: पूर्व थानेदार की खौफनाक साजिश, राह चलते व्यक्ति की हत्या कर समधी के घर फिकवाई लाश, जानें पूरा मामला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नरसिंहपुर
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Sat, 14 Jun 2025 01:20 PM IST
सार
पुलिस ने शंकरलाल और सुपारी किलर बसंत वंशकार को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात को इस तरह रचा गया था कि हत्या का आरोप अमोल झारिया पर लगे। शंकरलाल ने रंजिश का बदला लेने के लिए हत्या की साजिश रची थी।
विज्ञापन
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले के करेली थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। यहां एक सेवानिवृत्त थाना प्रभारी ने रंजिश के चलते व्यक्ति की हत्या करवा दी। पुलिस ने शुक्रवार को मुख्य साजिशकर्ता पूर्व थाना प्रभारी शंकरलाल झारिया और सुपारी किलर बसंत वंशकार को गिरफ्तार कर लिया है। 11 जून को खिरिया गांव में अमोल झारिया के घर के बाहर नारायण काछी नामक व्यक्ति का शव मिला था। नारायण खुलरी गांव का निवासी था और इधर-उधर घूमकर जीवन यापन करता था। शुरू में यह मामला सामान्य प्रतीत हुआ, लेकिन पुलिस जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए।
समधी और बहू से बदला लेने रची थी साजिश
जांच में सामने आया कि पूर्व थाना प्रभारी शंकरलाल झारिया ने रंजिश को अंजाम देने के लिए इस पूरी साजिश को रचा। दरअसल, एक साल पहले उनकी बहू ने उनके खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया था, जिसके बाद शंकरलाल को समाज के सामने बहू और समधी से माफी मांगनी पड़ी थी। इसी अपमान का बदला लेने के लिए उसने 50 हजार रुपये में बसंत को सुपारी दी और नारायण की हत्या करवा दी।
ये भी पढ़ें- हाइवे पर चाकू के बल पर लूट करने वाले चार गिरफ्तार, चेन-पर्स और हथियार बरामद
हत्या को अमोल पर फंसाने की थी योजना
शंकरलाल ने साजिश के तहत नारायण का शव अमोल के घर के बाहर फिकवाया, ताकि पुलिस का शक अमोल पर जाए।
हत्या के लिए नया मोबाइल और सिम कार्ड दिया गया
करेली थाना प्रभारी प्रियंका केवट ने बताया कि शंकरलाल ने बसंत को नया मोबाइल और सिम कार्ड उपलब्ध कराया था, जिससे दोनों हत्या की योजना पर बात कर सकें। जांच में दोनों के बीच लगातार संपर्क की पुष्टि हुई है।
ये भी पढ़ें- भोपाल NIA टीम का झालावाड़ में छापा, राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के शक में कपड़ा व्यापारी पर कार्रवाई
पुलिस की विशेष टीम ने किया खुलासा
एएसपी संदीप भूरिया ने बताया कि मामले की जांच एसपी के निर्देशन में गठित विशेष टीम द्वारा की गई। टीम ने बसंत को भोपाल से और शंकरलाल को उनके घर से गिरफ्तार किया। फिलहाल दोनों को जेल भेज दिया गया है और मामले की गहन जांच जारी है। पुलिस ने कहा कि जैसे-जैसे नए तथ्य सामने आएंगे, वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
समधी और बहू से बदला लेने रची थी साजिश
जांच में सामने आया कि पूर्व थाना प्रभारी शंकरलाल झारिया ने रंजिश को अंजाम देने के लिए इस पूरी साजिश को रचा। दरअसल, एक साल पहले उनकी बहू ने उनके खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया था, जिसके बाद शंकरलाल को समाज के सामने बहू और समधी से माफी मांगनी पड़ी थी। इसी अपमान का बदला लेने के लिए उसने 50 हजार रुपये में बसंत को सुपारी दी और नारायण की हत्या करवा दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- हाइवे पर चाकू के बल पर लूट करने वाले चार गिरफ्तार, चेन-पर्स और हथियार बरामद
हत्या को अमोल पर फंसाने की थी योजना
शंकरलाल ने साजिश के तहत नारायण का शव अमोल के घर के बाहर फिकवाया, ताकि पुलिस का शक अमोल पर जाए।
हत्या के लिए नया मोबाइल और सिम कार्ड दिया गया
करेली थाना प्रभारी प्रियंका केवट ने बताया कि शंकरलाल ने बसंत को नया मोबाइल और सिम कार्ड उपलब्ध कराया था, जिससे दोनों हत्या की योजना पर बात कर सकें। जांच में दोनों के बीच लगातार संपर्क की पुष्टि हुई है।
ये भी पढ़ें- भोपाल NIA टीम का झालावाड़ में छापा, राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के शक में कपड़ा व्यापारी पर कार्रवाई
पुलिस की विशेष टीम ने किया खुलासा
एएसपी संदीप भूरिया ने बताया कि मामले की जांच एसपी के निर्देशन में गठित विशेष टीम द्वारा की गई। टीम ने बसंत को भोपाल से और शंकरलाल को उनके घर से गिरफ्तार किया। फिलहाल दोनों को जेल भेज दिया गया है और मामले की गहन जांच जारी है। पुलिस ने कहा कि जैसे-जैसे नए तथ्य सामने आएंगे, वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट
कमेंट X