{"_id":"65438c6788c58b49de05e1a5","slug":"mp-election-2023-questions-and-answers-to-leaders-in-narsinghpur-satta-ka-sangram-2023-11-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP Elections: नरसिंहपुर में 'सत्ता का संग्राम', BJP के विकास मुद्दे पर भड़के कांग्रेसी, गिनाने लगे भ्रष्टाचार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP Elections: नरसिंहपुर में 'सत्ता का संग्राम', BJP के विकास मुद्दे पर भड़के कांग्रेसी, गिनाने लगे भ्रष्टाचार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नरसिंहपुर
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Thu, 02 Nov 2023 09:37 PM IST
सार
Assembly Elections 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के होने वाले रण को कवर करने के लिए अमर उजाला का चुनावी रथ प्रदेश के विधानसभा क्षेत्रों में जाकर चुनावी मुद्दों को जान रहा है। इसी सिलसिले में आज नरसिंहपुर में 'सत्ता का संग्राम' हुआ, जहां नेताओं से सवाल-जवाब किए गए।
विज्ञापन
सत्ता का संग्राम
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को कवर करने के लिए अमर उजाला का रथ ‘सत्ता का संग्राम’ नरसिंहपुर पहुंचा। इस दौरान राजनेताओं से नरसिंहपुर वासियों के किस मुद्दे को लेकर क्या कदम उठाएंगे आदि सवाल पूछे गए। राजनीतिक दलों के पास वोट मांगने को लेकर क्या ठोस कारण हैं, किस वजह से वे चुनाव में खड़े हुए हैं। इन सवालों के जवाब देते हुए अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने जनता के सवालों के जवाब दिए। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि जनता उन्हें ही क्यों वोट दे।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
विकास ही हमारा सबसे बड़ा मुद्दा
भगवान नरसिंह के नाम से बसे नरसिंहपुर के सुभाष पार्क में आज मौजूद तमाम अलग-अलग पार्टियों के नेताओं और कार्यकर्ताओं से चर्चा का सिलसिला शुरू हुआ तो सबसे पहले भाजपा के विधानसभा संयोजक महंत प्रीतमपुरी से बात की गई। उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसा दल है जो निरंतर समाज के बीच रहकर काम करता है। पार्टी का पहला लक्ष्य है कि समाज बढ़े, विकास की तरफ बढ़े, समृद्धि और समर्पण की तरफ बढ़े। हम अंत्योदय के विचार को लेकर काम करने वाले लोग हैं। हम सोचते कि जो समाज में सबसे पिछड़ा है उसको समाज के समकक्ष खड़ा करें, यही हमारा मूल विषय है। इसी मुद्दे को लेकर चाहे केंद्र में हो और चाहे प्रदेश में पार्टी कार्य कर रही है। विकास ही हमारा सबसे बड़ा मुद्दा है।
2003 से पहले कुछ नहीं था, फिर भाजपा आई और विकास हुआ
अगला सवाल भाजपा के ही अभिनव शर्मा जिला मीडिया प्रभारी से किया गया उनसे पूछा गया कि नरसिंहपुर में कौन से मुद्दे हैं जिस पर आपको लगता है कि लोग आपके पक्ष में हैं और आप पर विश्वास करते हैं? इस पर उन्होंने कहा कि 2003 से हम निरंतर काम कर रहे हैं। उससे पहले क्या स्थिति थी ये किसी से छुपा नहीं है। तब यहां पर जनता के पास न सड़क थी, न बिजली, न पानी, न शिक्षा और न ही स्वास्थ्य की कोई सुविधा थी। हमारा समय आते ही विकास होना शुरू हुआ। आवास बनाए गए, स्वास्थ्य योजना का लाभ लोगों को मिला साथ ही हर घर नल की मुहिम चलाकर लोगों तक पानी पहुंचाया गया।
लाडली बहनें सरकार की शुक्रगुजार
निशा सोनी भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष निशा सोनी से 'सत्ता के संग्राम' में पूछा गया कि महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष होने के चलते आप तो तमाम महिलाओं से जुड़ी हैं, आपको क्या लगता है सभी महिलाओं का पार्टी पर कितना विश्वास है और वो इस बार भी भाजपा को ही चुनेंगे और क्यों? इस सवाल पर निशा सोनी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जिसने बेटियों से लेकर महिलाओं तक की चिंता की है। आज हमसे जुड़ी महिलाएं कहती हैं कि सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए 'लाडली लक्ष्मी योजना' और 'लाडली बहना योजना' चलाई हैं, उसके लिए हम सभी सरकार के शुक्रगुजार हैं।
विपक्ष ने उठाया 18 साल के भ्रष्टाचार का मुद्दा
यूथ कांग्रेस अध्यक्ष रोहित पटेल ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस लगातार भाजपा के 18 सालों में हुए भ्रष्टाचार को बेनकाब करने में लगी हुई है। भाजपा ने अपने 18 साल के कार्यकाल में केवल कर्जा लेकर अपने कार्यकर्ताओं और अपने नेताओं का विकास किया है और कुछ नहीं किया है। कांग्रेस यही जनता के बीच जाकर लोगों को बता रही है।
बहनों की चिंता ठीक है पर भाई, भतीजों ने क्या बिगाड़ा है
क्या मुद्दे हैं सर कांग्रेस किन बातों को लेकर किन मुद्दों को लेकर लोगों के बीच में है? और भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि हमने खूब विकास किया इसलिए लोग हमको वोट करेंगे? इस सवाल के जवाब में कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता ने कहा कि भाजपा के तीन मैनेजमेंट हैं। मनी मैनेजमेंट मीडिया मैनेजमेंट और पब्लिसिटी मैनेजमेंट ये तीन M में भाजपा आगे है। उन्होंने कहा कि जिन मुद्दों की भाजपा वाले बात कर रहे हैं, हमे बताएं ये सारे मुद्दे चुनाव से 6 महीने पहले ही क्यों चालू हुए, पहले भी तो हो सकते थे। उन्होंने कहा कि भाजपा वाले बहनों की चिंता करते हैं अरे कोई ये तो बताए भाई, बहनोई और भतीजों ने क्या बिगाड़ा है। सरकार तो सबकी होती है। फिर केवल बहनों और महिलाओं की चिंता क्यों की जाती है। किसी भी पर परिवार की आर्थिक जरूरत को पूरा करने का दायित्व तो ज्यादातर पुरुष का ही होता है। तो फिर क्यों पुरुष वर्ग का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। ओल्ड पेंशन स्कीम अपने बंद करी क्या क्या जरूरत थी बंद करने की जिंदगी का आखिरी समय बचा है 2 साल 5 साल 4 साल 6 साल उनको अपने बुढ़ापे में तकलीफ डाल दी उनके पेंशन के दम पर उनके परिवार चलते थे

कमेंट
कमेंट X