{"_id":"681094c7f82f65ca970c1fd4","slug":"narsinghpur-three-accused-in-chain-snatching-arrested-gold-chain-stolen-bike-recovered-narsinghpur-news-c-1-1-noi1218-2888834-2025-04-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Narsinghpur News: चेन स्नेचिंग के तीन आरोपी गिरफ्तार, सोने की चेन और चोरी की बाइक बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Narsinghpur News: चेन स्नेचिंग के तीन आरोपी गिरफ्तार, सोने की चेन और चोरी की बाइक बरामद
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, नरसिंहपुर
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Tue, 29 Apr 2025 03:24 PM IST
सार
मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में चेन स्नेचिंग के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से सोने की चेन और चोरी की बाइक बरामद की है।
विज्ञापन
बदमाशों का जुलूस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नरसिंहपुर के स्टेशनगंज थाना क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले तीन शातिर अपराधियों को पुलिस ने रविवार-सोमवार की दरमियानी रात गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो लाख पचास हजार रुपये मूल्य की सोने की चेन और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। वारदात 26 अप्रैल की रात को घटित हुई थी, जब दो व्यापारी घर लौटते समय अपराधियों का शिकार बन गए।
Trending Videos
फरियादी विवेक पटेल और विनोद पटेल, जो कृषि उपज मंडी से चना और गेहूं बेचकर लौट रहे थे, रात करीब 10 बजे केंद्रीय विद्यालय रोड से अपने घर की ओर जा रहे थे। उसी दौरान तीन अज्ञात युवकों ने उनकी बाइक रोक ली। उनमें से एक ने विवेक पटेल से मारपीट की और उनके गले से 21 ग्राम की सोने की चेन झपट ली। इस अप्रत्याशित हमले से घबराए दोनों पीड़ितों ने हिम्मत दिखाते हुए आरोपियों का पीछा भी किया, लेकिन वे भागने में सफल रहे। जब फरियादी वापस अपनी बाइक के पास लौटे, तो उन्होंने पाया कि उनकी बाइक भी चोरी हो चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: छह साल की बच्ची को निगम के डंपर ने रौंदा, गुस्साए लोगों ने की तोड़फोड़
सूचना और गिरफ्तारी
घटना की सूचना मिलते ही स्टेशनगंज पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी। इसी क्रम में रविवार और सोमवार की दरमियानी रात पुलिस को रानी पिपरिया रोड, मगरधा के पास तीन संदिग्ध युवकों की मौजूदगी की जानकारी मिली। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर तीनों को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम पंकज मेहरा (20) धर्मेंद्र उर्फ धरमू चौधरी और राजा नौरिया (26) बताया। कड़ी पूछताछ में तीनों ने चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल कर ली।
यह भी पढ़ें: फिल्मी अंदाज में पलटी कार, देखें खौफनाक घटना का सीसीटीवी में कैद वीडियो
बरामदगी और आगे की कार्रवाई
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर लूटी गई सोने की चेन, जिसकी कीमत लगभग 2.5 लाख रुपये है और चोरी की गई मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

कमेंट
कमेंट X