{"_id":"683d6121190a5e4c080cdbc7","slug":"sub-engineer-gitesh-rahangdale-found-dead-in-kareli-suspected-of-silent-heart-attack-narsinghpur-news-c-1-1-noi1218-3015702-2025-06-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Narsinghpur News: करेली में सब इंजीनियर गीतेश रहंगडाले अपने कमरे में मृत मिले, साइलेंट अटैक की आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Narsinghpur News: करेली में सब इंजीनियर गीतेश रहंगडाले अपने कमरे में मृत मिले, साइलेंट अटैक की आशंका
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नरसिंहपुर
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Mon, 02 Jun 2025 02:25 PM IST
सार
करेली में पदस्थ 24 वर्षीय सब इंजीनियर गीतेश रहंगडाले अपने किराए के मकान में मृत पाए गए। प्रारंभिक जांच में साइलेंट हार्ट अटैक की आशंका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है। बालाघाट निवासी गीतेश की मौत से विभाग में शोक है। पुलिस सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है।
विज्ञापन
करेली जनपद पंचायत
विज्ञापन
विस्तार
करेली जनपद पंचायत में पदस्थ 24 वर्षीय सब इंजीनियर गीतेश रहंगडाले रविवार रात अपने किराए के मकान में मृत पाए गए। वे बालाघाट जिले के कटंगी क्षेत्र के मूल निवासी थे और पिछले एक वर्ष से करेली में कार्यरत थे।
Trending Videos
सूचना मिलते ही करेली थाना प्रभारी प्रियंका केवट पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रारंभिक जांच में साइलेंट हार्ट अटैक से मौत की संभावना जताई जा रही है, हालांकि पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- नर्मदा नदी में सैर-सपाटे का दुखद अंत, एक ही परिवार के तीन युवकों की डूबने से मौत
गीतेश को आखिरी बार शुक्रवार को जिला पंचायत की एक बैठक में देखा गया था। उसके बाद से वे किसी से संपर्क में नहीं थे। जब रविवार तक कोई जानकारी नहीं मिली, तो सहकर्मियों ने पुलिस को सूचना दी। फिलहाल पुलिस सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है। गीतेश के निधन से विभाग में शोक की लहर है। सहकर्मियों ने उन्हें एक मेहनती और सरल स्वभाव का अधिकारी बताया।

कमेंट
कमेंट X