{"_id":"682ed7ddcd7ddcba1807dc03","slug":"tendu-leaf-collector-escapes-bear-attack-major-accident-averted-by-the-wisdom-of-colleagues-narsinghpur-news-c-1-1-noi1218-2976714-2025-05-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Narsinghpur News: भालू के हमले से बाल-बाल बचे तेंदूपत्ता संग्राहक, साथियों की सूझबूझ से टली बड़ी दुर्घटना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Narsinghpur News: भालू के हमले से बाल-बाल बचे तेंदूपत्ता संग्राहक, साथियों की सूझबूझ से टली बड़ी दुर्घटना
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नरसिंहपुर
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Thu, 22 May 2025 08:23 PM IST
सार
नरसिंहपुर के जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ते समय 60 वर्षीय बाबूलाल गौंड पर भालू ने हमला कर दिया। साथियों की सूझबूझ से उनकी जान बच गई। वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर जांच की। घायल बाबूलाल को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत अब स्थिर है। एफआईआर दर्ज की गई।
विज्ञापन
घायल युवक
विज्ञापन
विस्तार
नरसिंहपुर जिले के बरमान वन परिक्षेत्र के महंगवा बीट में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा टल गया, जब एक जंगली भालू ने तेंदूपत्ता तोड़ रहे एक बुजुर्ग पर हमला कर दिया। यह घटना सुबह करीब 9 बजे की है, जब 60 वर्षीय बाबूलाल गौंड रोज की तरह जंगल में तेंदूपत्ता संग्रह के लिए गए थे।
Trending Videos
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाबूलाल जैसे ही एक पेड़ के पास पत्ते तोड़ने में व्यस्त थे, तभी अचानक एक भालू ने पीछे से आकर उन पर हमला कर दिया। भालू ने उनके बाएं हाथ को जबड़े में दबोच लिया और खींचने की कोशिश की। मौके पर मौजूद उनके अन्य साथी तुरंत सतर्क हुए और शोर मचाकर भालू को भगाने में सफल रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- मंत्री शिवराज चौहान 25 मई से फिर निकलेंगे पदयात्रा पर, हर दिन चलेंगे 25 किलोमीटर; यह है वजह
साथियों की सतर्कता बनी जीवनरक्षक
महंगवा बीट के वनरक्षक महेश आचार्य ने बताया कि बाबूलाल के साथियों ने बेहद साहस और सूझबूझ का परिचय दिया। यदि वे कुछ क्षण भी देर करते, तो यह घटना जानलेवा हो सकती थी। वन विभाग को जैसे ही सूचना मिली, उनकी टीम मौके पर पहुंच गई और स्थिति का जायजा लिया।
ये भी पढ़ें- SP ऑफिस में सुनवाई नहीं तो महिला ने पिया जहर, बेटी बोली-दूसरों के हाथ मरने से अच्छा खुद ही मर जाऊं
तुरंत उपचार और एफआईआर दर्ज
घायल बाबूलाल को पहले नजदीकी थाने ले जाया गया, जहां घटना की एफआईआर दर्ज की गई। इसके बाद उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया और फिर नरसिंहपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों ने जानकारी दी है कि फिलहाल बाबूलाल की हालत स्थिर है और खतरे से बाहर हैं।

कमेंट
कमेंट X