{"_id":"6862190bbbfc24f768004b1b","slug":"the-open-wire-of-the-hostel-killed-a-class-12-student-he-fell-unconscious-as-soon-as-he-was-electrocuted-died-before-reaching-the-hospital-narsinghpur-news-c-1-1-noi1218-3115512-2025-06-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP: हॉस्टल के खुले तार ने ली 12वीं के छात्र की जान, बेहोश होकर गिरा था; अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP: हॉस्टल के खुले तार ने ली 12वीं के छात्र की जान, बेहोश होकर गिरा था; अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नरसिंहपुर
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Mon, 30 Jun 2025 11:05 AM IST
विज्ञापन
सार
MP: छात्र की असमय मौत की खबर से अमोदा गांव में मातम पसरा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय नागरिकों और अभिभावकों में स्कूल प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर भारी नाराजगी है।

अस्पताल में मौजूद शव
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नरसिंहपुर के काबरा मेमोरियल पब्लिक स्कूल के हॉस्टल में रविवार रात एक दर्दनाक हादसे में 12वीं कक्षा के छात्र की करंट लगने से मौत हो गई। अमोदा गांव, तहसील साईंखेड़ा निवासी सुमित गुर्जर (उम्र करीब 17 वर्ष) स्कूल हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। रात में कमरे में लगे खुले बिजली के तार से उसे करंट लग गया। झटका इतना तेज था कि सुमित वहीं बेहोश होकर गिर पड़ा।

Trending Videos
अन्य छात्रों ने जैसे ही सुमित को जमीन पर गिरा देखा, तुरंत स्कूल स्टाफ को सूचना दी गई। कुछ ही देर में स्कूल प्रबंधन ने परिजनों को सूचना दी और सुमित को गम्भीर अवस्था में शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें: शहडोल में गांजा तस्करों को मिली कठोर सजा, विशेष न्यायाधीश ने सुनाई 10-10 वर्ष की कारावास एवं अर्थदंड
घटना की सूचना मिलते ही गाडरवारा पुलिस और प्रशासनिक अमला स्कूल पहुंचा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रारंभिक जांच में हॉस्टल की विद्युत वायरिंग में भारी लापरवाही सामने आई है। कमरे में बिना इंसुलेशन का खुला तार मौत का कारण बना।
हॉस्टल में लापरवाही से उबाल में लोग, परिजन सदमे में
छात्र की असमय मौत की खबर से अमोदा गांव में मातम पसरा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय नागरिकों और अभिभावकों में स्कूल प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर भारी नाराजगी है। कई अभिभावकों ने सवाल उठाए हैं कि क्या स्कूल प्रशासन बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर है? लोगों ने प्रशासन से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और विस्तृत जांच जारी है।