Narsinghpur News: मछली पकड़ने गए थे...लौटे नहीं, घरचिरचिटा डैम में डूबे दो युवक, गहराई में समा गई जिंदगी
MP: हादसे की खबर मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। कुछ ने खुद युवकों को ढूंढने की कोशिश भी की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद गोटेगांव एसडीओपी मनीष त्रिपाठी, पुलिस टीम और नायब तहसीलदार सहित राजस्व अमला भी मौके पर पहुंच गया।
विस्तार
मंगलवार को गोटेगांव थाना क्षेत्र के चिरचिटा गांव स्थित डैम में मछली पकड़ने गए दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। रोज की तरह दोनों सुबह घर से निकले थे, लेकिन शाम होते-होते गांव में उनकी मौत की खबर पहुंची तो पूरे इलाके में कोहराम मच गया। राजा यादव (19) निवासी देगुवां बैरोड़ा और राजकुमार ठाकुर (20) निवासी श्रीदेव मुरलीधर (गोटेगांव) की मौत की खबर मिलते ही उनके घरों में मातम पसर गया। मां की चीखें और पिता की चुप्पी ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया।
डैम किनारे से गहराई तक पहुंचे... फिर बाहर नहीं आ सके
पढ़ें: दमोह जिले के हटा में पेपरलेस उपचुनाव की तैयारी, 22 जुलाई को होगा मतदान
सूचना मिलते ही हरकत में आया प्रशासन
हादसे की खबर मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। कुछ ने खुद युवकों को ढूंढने की कोशिश भी की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद गोटेगांव एसडीओपी मनीष त्रिपाठी, पुलिस टीम और नायब तहसीलदार सहित राजस्व अमला भी मौके पर पहुंच गया।

कमेंट
कमेंट X