{"_id":"684bd331a97a474aa603498d","slug":"three-labourers-killed-four-injured-in-gadarwada-accident-narsinghpur-news-c-1-1-noi1218-3054764-2025-06-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Narsinghpur News: गाडरवाड़ा में हाई वोल्टेज लाइन से टकराया झूला, तीन की मौत, चार झुलसे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Narsinghpur News: गाडरवाड़ा में हाई वोल्टेज लाइन से टकराया झूला, तीन की मौत, चार झुलसे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नरसिंहपुर
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Fri, 13 Jun 2025 01:49 PM IST
सार
घायलों को अस्पताल भेजा गया है, जबकि मृतकों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सवाल उठाए हैं कि ऐसी खतरनाक लाइन शादी स्थल के ऊपर से क्यों गुजर रही थी।
विज्ञापन
नरसिंहपुर में हाईटेंशन लाइन के पास काम कर रहे थे मजदूर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गाडरवाड़ा में शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की जान चली गई। यहां श्री पैलेस गार्डन में शादी समारोह की तैयारी के दौरान झूला लगाते समय ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य बुरी तरह झुलस गए। हादसा करीब 11 बजे हुआ जब सभी मजदूर झूला खड़ा कर रहे थे। झूले का ऊपरी हिस्सा सीधे ऊपर से गुजर रही बिजली लाइन से टकरा गया। तेज करंट की चपेट में आने से मजदूर जमीन पर गिर पड़े। आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से झुलसे हुए मजदूरों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
Trending Videos
मृतकों की पहचान नहीं
हादसे में जिन तीन मजदूरों की मौत हुई है, उनकी अब तक पहचान नहीं हो सकी है। सभी मजदूर गाडरवाड़ा के ही बताए जा रहे हैं। पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं झुलसे मजदूरों का इलाज जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- अवैध हथियार के साथ पुलिस ने युवक को पकड़ा, बोला- मेरी जान को है खतरा
बिजली विभाग पर उठे सवाल
घटना के बाद स्थानीय लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। लोगों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही से यह हादसा हुआ है। उन्होंने सवाल उठाया है कि शादी समारोह स्थल के ठीक ऊपर से इतनी खतरनाक लाइन क्यों गुजर रही थी और सुरक्षा के कोई इंतजाम क्यों नहीं किए गए।
ये भी पढ़ें- कम्प्यूटर सेंटर के बाहर से छात्रा का अपहरण, बाइक में बैठाकर ले गए युवक, तलाश में जुटी पुलिस
जांच के आदेश के आसार
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना की पूरी जांच की जाएगी और जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी। इधर, प्रशासन की ओर से भी इस हादसे पर रिपोर्ट तलब किए जाने की संभावना है। यह हादसा एक बार फिर से बिजली लाइन के नीचे काम करने की खतरनाक अनदेखी की ओर इशारा करता है।
मृतकों के परिजन को 2-2 लाख
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नरसिंहपुर जिले के गाडरवाड़ा में हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आए तीन श्रमिकों की मृत्यु पर दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हृदय विदारक घटना में घायल तीन अन्य श्रमिकों के समुचित उपचार के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए बाबा महाकाल से दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दुर्घटना में दिवंगत व्यक्तियों के परिजन को दो-दो लाख रुपए और घायल श्रमिकों के समुचित उपचार के लिए 50- 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

कमेंट
कमेंट X