{"_id":"684f80b37f3cd83fdd0dc252","slug":"youth-killed-two-injured-in-lightning-strikes-in-narsinghpur-mourning-in-village-narsinghpur-news-c-1-1-noi1218-3065485-2025-06-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Narsinghpur News: नरसिंहपुर में आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत, दो मासूम झुलसे; गांव में पसरा मातम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Narsinghpur News: नरसिंहपुर में आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत, दो मासूम झुलसे; गांव में पसरा मातम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नरसिंहपुर
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Mon, 16 Jun 2025 08:17 PM IST
विज्ञापन
सार
नरसिंहपुर के पाडाझिर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से खेत से लौट रहे नीतेश पटेल की मौत हो गई, जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए। बच्चों का इलाज जारी है। हादसे से क्षेत्र में शोक है। ग्रामीणों ने प्रशासन से आर्थिक सहायता और बेहतर इलाज की मांग की है।

file picture
विज्ञापन
विस्तार
नरसिंहपुर जिले के सुहागी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पाडाझिर गांव में रविवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। अचानक मौसम खराब होने के बाद गिरी आकाशीय बिजली ने खेत से लौट रहे तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो मासूम बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए हैं।

Trending Videos
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान नीतेश पटेल (30 वर्ष) निवासी देवरी गांव के रूप में हुई है। रविवार शाम को वह दो बच्चों शिवम ठाकुर (10) और राज ठाकुर (9) के साथ पाडाझिर गांव आया हुआ था। सभी खेत से लौट रहे थे, तभी अचानक तेज गर्जना के साथ बिजली गिरी और तीनों इसकी चपेट में आ गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- बहन की शादी में आए एयरफोर्स अफसर को तिरंगे में लपेटकर दी अंतिम विदाई, बेटी पूछती रही- मां पापा कब आएंगे
युवक की मौके पर मौत, बच्चे गंभीर
बिजली गिरने से नीतेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, शिवम और राज गंभीर रूप से झुलस गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल दोनों घायल बच्चों को रोसरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उनकी स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद नरसिंहपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
पुलिस ने किया मर्ग कायम, शुरू की जांच
हादसे की जानकारी मिलते ही सुहागी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।
ये भी पढ़ें- पूर्व थानेदार की खौफनाक साजिश, राह चलते व्यक्ति की हत्या कर समधी के घर फिकवाई लाश, जानें पूरा मामला
ग्रामीणों में शोक की लहर, प्रशासन से सहायता की मांग
इस हादसे के बाद पूरे पाडाझिर गांव और मृतक के गांव देवरी में शोक की लहर है। नीतेश पटेल की आकस्मिक मृत्यु से परिवार पूरी तरह टूट गया है। ग्रामीणों का कहना है कि अचानक मौसम खराब हुआ और किसी को संभलने का मौका नहीं मिला। लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और झुलसे बच्चों के बेहतर इलाज की मांग की है।