{"_id":"68577819b484097f6906fbf3","slug":"youths-body-found-hanging-in-dharamshala-names-of-5-people-written-on-body-narsinghpur-news-c-1-1-noi1218-3087631-2025-06-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Narsinghpur News: धर्मशाला में लटका मिला युवक का शव, शरीर पर लिखे थे पांच लोगों के नाम, जांच में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Narsinghpur News: धर्मशाला में लटका मिला युवक का शव, शरीर पर लिखे थे पांच लोगों के नाम, जांच में जुटी पुलिस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नरसिंहपुर
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Sun, 22 Jun 2025 10:24 AM IST
विज्ञापन
सार
मृतक के शरीर पर पांच लोगों के नाम लिखे हुए थे। इसके अलावा घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है, लेकिन उसकी लिखावट काफी अस्पष्ट है, जिससे कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है।

आत्महत्या। (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले के घाट पिपरिया गांव में शनिवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब गांव की धर्मशाला में एक व्यक्ति का शव फंदे पर लटका मिला। मृतक की पहचान 45 वर्षीय लोचन मल्लाह के रूप में हुई। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Trending Videos
परिवार के साथ सोया था, सुबह मिला शव
जानकारी के मुताबिक लोचन मल्लाह शुक्रवार रात अपने घर में परिवार के साथ सामान्य रूप से सोया था। सुबह उसका शव गांव की धर्मशाला में फंदे से लटका मिला। शव की जानकारी सबसे पहले मृतक के चचेरे भाई तारापत मल्लाह को ग्रामीणों से मिली। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
शरीर पर लिखे थे पांच नाम, बरामद हुआ सुसाइड नोट
पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि मृतक के शरीर पर पांच लोगों के नाम लिखे हुए थे – परमलाल, प्रवेश, केदार, मुकेश और शौकीलाल। घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है, लेकिन उसकी लिखावट काफी अस्पष्ट है, जिससे कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने सुसाइड नोट को जांच के लिए भेजा है।
ये भी पढ़ें- नाबालिग को भगा ले जाने वाला आरोपी खमारपानी चौकी से फरार, एसपी ने गठित की टीम
एक बेटा और बेटी का पिता था लोचन
लोचन मल्लाह अपने पीछे एक बेटा और एक बेटी छोड़ गया है। परिजन गहरे सदमे में हैं। गांव में चर्चा है कि मृतक पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में था, हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हो सकी है।
क्या बोले जांच अधिकारी?
घटना के संबंध में जांच अधिकारी चंद्रकांत प्रजापति ने बताया कि मृतक के शरीर पर पांच लोगों के नाम लिखे मिले हैं। यह जांच का विषय है कि इन नामों का आत्महत्या से क्या संबंध है। सुसाइड नोट की भी जांच की जा रही है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें- अज्ञात वाहन की टक्कर से सगाईशुदा जोड़े की दर्दनाक मौत, युवती का कटा पैर 50 फीट दूर मिला
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज
पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण और घटनाक्रम की स्थिति साफ हो सकेगी। फिलहाल पुलिस सभी संभावनाओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।