{"_id":"67f0e0d7ec058c4988090470","slug":"dnc-of-cbn-neemuch-dr-sanjay-meena-transferred-2025-04-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Neemuch News: सीबीएन नीमच के डीएनसी डॉ. संजय मीणा का तबादला, निखिलकुमार गांधी होंगे नए अधिकारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Neemuch News: सीबीएन नीमच के डीएनसी डॉ. संजय मीणा का तबादला, निखिलकुमार गांधी होंगे नए अधिकारी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नीमच
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Sat, 05 Apr 2025 01:20 PM IST
सार
Neemuch: डीएनसी डॉ. संजय मीणा का स्थानांतरण भुवनेश्वर जीसटी, सीएक्स जोन में कर दिया गया है। वहीं उनकी जगह नए डीएनसी निलिखकुमार गांधी की नियुक्ति आदेश जारी हुए है। निलिखकुमार गांधी के प्रमोशन के बाद नीमच में पहली पोस्टिंग है।
विज्ञापन
निखिलकुमार गांधी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के अधीन केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड ने 4 अप्रैल को देशभर के कई अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस सूची में नीमच स्थित केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) के डिप्टी नारकोटिक्स कमिश्नर (डीएनसी) डॉ. संजय मीणा का भी नाम शामिल है।
डॉ. मीणा का तबादला अब भुवनेश्वर जीएसटी और सीएक्स जोन में किया गया है। उनकी जगह निखिलकुमार गांधी को नया डीएनसी नियुक्त किया गया है। श्री गांधी का यह प्रमोशन के बाद पहली पोस्टिंग है, और वह मूल रूप से नीमच जिले के सिंगोली क्षेत्र के निवासी हैं।
पढ़ें: सीएम यादव ने आनंदपुर धाम पहुंचकर तैयारियों का लिया जायजा, 11 अप्रैल को आएंगे प्रधानमंत्री मोदी
चार साल में डॉ. मीणा ने की बड़ी कार्रवाई
डॉ. संजय मीणा ने साल 2021 में डीएनसी के पद का कार्यभार संभाला था। उनके कार्यकाल में नीमच सहित मध्यप्रदेश और राजस्थान में बड़ी मात्रा में मादक पदार्थों की जब्ती हुई। इसमें स्मैक, डोडाचूरा, अफीम और नशीली दवाएं शामिल थीं। उन्होंने सैकड़ों तस्करों को गिरफ्तार कर जेल पहुंचाया और इलाके में तस्करों के बीच खौफ पैदा किया। अब विभाग और आम जनता को नए डीएनसी निखिलकुमार गांधी से भी ऐसे ही प्रभावी काम की उम्मीद है।
Trending Videos
डॉ. मीणा का तबादला अब भुवनेश्वर जीएसटी और सीएक्स जोन में किया गया है। उनकी जगह निखिलकुमार गांधी को नया डीएनसी नियुक्त किया गया है। श्री गांधी का यह प्रमोशन के बाद पहली पोस्टिंग है, और वह मूल रूप से नीमच जिले के सिंगोली क्षेत्र के निवासी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें: सीएम यादव ने आनंदपुर धाम पहुंचकर तैयारियों का लिया जायजा, 11 अप्रैल को आएंगे प्रधानमंत्री मोदी
चार साल में डॉ. मीणा ने की बड़ी कार्रवाई
डॉ. संजय मीणा ने साल 2021 में डीएनसी के पद का कार्यभार संभाला था। उनके कार्यकाल में नीमच सहित मध्यप्रदेश और राजस्थान में बड़ी मात्रा में मादक पदार्थों की जब्ती हुई। इसमें स्मैक, डोडाचूरा, अफीम और नशीली दवाएं शामिल थीं। उन्होंने सैकड़ों तस्करों को गिरफ्तार कर जेल पहुंचाया और इलाके में तस्करों के बीच खौफ पैदा किया। अब विभाग और आम जनता को नए डीएनसी निखिलकुमार गांधी से भी ऐसे ही प्रभावी काम की उम्मीद है।