{"_id":"692ac82524db243d580ff29b","slug":"gauharganj-rape-case-despite-brief-encounter-public-anger-is-simmering-with-demands-for-accused-to-be-hanged-2025-11-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"गौहरगंज दुष्कर्म केस: एनकाउंटर के बाद भी नहीं थम रहा गुस्सा, फांसी की मांग जोरों पर; CM के नाम सौंपा ज्ञापन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गौहरगंज दुष्कर्म केस: एनकाउंटर के बाद भी नहीं थम रहा गुस्सा, फांसी की मांग जोरों पर; CM के नाम सौंपा ज्ञापन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रायसेन
Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी
Updated Sat, 29 Nov 2025 03:55 PM IST
सार
रायसेन में 6 साल की मासूम से दुष्कर्म मामले में शॉर्ट एनकाउंटर के बाद भी जनाक्रोश कम नहीं हुआ है। आरोपी सलमान की गिरफ्तारी और रिमांड के बावजूद हजारों लोग फाँसी की सजा की मांग करते हुए सड़कों पर उतरे और कलेक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा।
विज्ञापन
आरोपी सलमान के लिए फांसी की मांग करते हुए लोग, सड़क पर पुलता भी जलाया।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रायसेन जिले में 6 साल की मासूम से दुष्कर्म के बाद उबल रहा जनाक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। आरोपी के शॉर्ट एनकाउंटर और पुलिस गिरफ्त में आने के बावजूद लोगों का गुस्सा चरम पर है। शुक्रवार को रायसेन में सकल हिंदू समाज की विशाल जनसभा हुई, जिसमें हजारों लोगों ने एक ही आवाज बुलंद की। बेटी को न्याय दो, आरोपी को फांसी दो।
सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
उग्र होते जनाक्रोश के बीच समाज प्रतिनिधियों ने कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोपी को जल्द से जल्द कड़ी से कड़ी सजा विशेष रूप से फांसी देने की मांग की गई। मामले में पुलिस ने आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर लिया है।
21 नवंबर क लोगों को देख फरार हो गया था सलमान
आरोपी सलमान ने घटना को अंजाम देने के बाद 21 नवंबर की देर रात गौहरगंज की एक दुकान में सिगरेट खरीदा, इसके बाद वह स्थानीय लोगों को आता देख वहां से फरार हो गया। दूसरे दिन वह भोपाल भागने की फिराक में था, तभी पुलिस और स्थानीय लोग उसकी तलाश शुरू कर दी। इससे उसे भागने का मौका नहीं मिला और वह गौहरगंज के जंगलों में तीन दिन तक छिपा रहा। भोपाल और इंदौर पुलिस उसकी सड़कों पर तलाश कर रही थी, लेकिन वह रायसेन जिले के जंगलों से होते हुए रात के अंधेरे में भोपाल जिले की सीमा में प्रवेश कर गया।
लेकिन इस पूरे मामले में पुलिस सक्रियता और लोगों के गुस्से के चलते उसका शार्ट शॉर्ट एनकाउंटर कर दिया गया। आरोपी को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।
ये भी पढ़ें- जमीयत उलेमा-ए-हिंद : मौलाना मदनी का बयान ‘जिहाद’ शब्द का हो रहा दुरुपयोग, समुदाय को बनाया जा रहा निशाना
पुलिस ने आरोपी को 14 दिन की रिमांड पर लिया
शॉर्ट एनकाउंटर में घायल होने के बाद उसका इलाज भोपाल में पुलिस अभिरक्षा में चल रहा है। पुलिस ने उसे 14 दिन की रिमांड पर लिया है। इसके बावजूद सकल हिंदू समाज लगातार प्रदर्शन कर रहा है और शासकीय कन्या शाला में हुए सभा-प्रदर्शन में लोगों ने साफ कहा कि “हम शॉर्ट एनकाउंटर नहीं, फाँसी चाहते हैं।
Trending Videos
सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
उग्र होते जनाक्रोश के बीच समाज प्रतिनिधियों ने कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोपी को जल्द से जल्द कड़ी से कड़ी सजा विशेष रूप से फांसी देने की मांग की गई। मामले में पुलिस ने आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
21 नवंबर क लोगों को देख फरार हो गया था सलमान
आरोपी सलमान ने घटना को अंजाम देने के बाद 21 नवंबर की देर रात गौहरगंज की एक दुकान में सिगरेट खरीदा, इसके बाद वह स्थानीय लोगों को आता देख वहां से फरार हो गया। दूसरे दिन वह भोपाल भागने की फिराक में था, तभी पुलिस और स्थानीय लोग उसकी तलाश शुरू कर दी। इससे उसे भागने का मौका नहीं मिला और वह गौहरगंज के जंगलों में तीन दिन तक छिपा रहा। भोपाल और इंदौर पुलिस उसकी सड़कों पर तलाश कर रही थी, लेकिन वह रायसेन जिले के जंगलों से होते हुए रात के अंधेरे में भोपाल जिले की सीमा में प्रवेश कर गया।
लेकिन इस पूरे मामले में पुलिस सक्रियता और लोगों के गुस्से के चलते उसका शार्ट शॉर्ट एनकाउंटर कर दिया गया। आरोपी को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।
ये भी पढ़ें- जमीयत उलेमा-ए-हिंद : मौलाना मदनी का बयान ‘जिहाद’ शब्द का हो रहा दुरुपयोग, समुदाय को बनाया जा रहा निशाना
पुलिस ने आरोपी को 14 दिन की रिमांड पर लिया
शॉर्ट एनकाउंटर में घायल होने के बाद उसका इलाज भोपाल में पुलिस अभिरक्षा में चल रहा है। पुलिस ने उसे 14 दिन की रिमांड पर लिया है। इसके बावजूद सकल हिंदू समाज लगातार प्रदर्शन कर रहा है और शासकीय कन्या शाला में हुए सभा-प्रदर्शन में लोगों ने साफ कहा कि “हम शॉर्ट एनकाउंटर नहीं, फाँसी चाहते हैं।