{"_id":"66d0ac5f845f96c51506f37c","slug":"mp-news-in-raisen-mother-killed-two-innocent-children-by-attacking-them-with-an-axe-2024-08-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: रायसेन में मां ने दो मासूम बच्चों पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या की, पूछताछ में महिला ने बताया...","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: रायसेन में मां ने दो मासूम बच्चों पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या की, पूछताछ में महिला ने बताया...
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, रायसेन
Published by: अरविंद कुमार
Updated Thu, 29 Aug 2024 10:44 PM IST
विज्ञापन
सार
रायसेन में एक महिला पर अपने दो मासूम बच्चों की हत्या करने का आरोप लगा है। महिला ने कुल्हाड़ी से मारकर दोनों बच्चों की हत्या की है।

घटना स्थल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में एक मां ने अपने दो बच्चों की कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी है। पूरा मामला देवरी थाने का बताया जा रहा है। महिला ने डेढ़ साल के बेटे देवकुमार और साढ़े चार साल की बेटी नैना की कुल्हाड़ी से गर्दन काट कर अलग कर शवों को जलाने की कोशिश की और बस में बैठकर फरार हो गई। 20 किलोमीटर दूर तेंदूखेड़ा बस स्टैंड से नरसिंहपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर रायसेन पुलिस के हवाले कर दिया।

Trending Videos
इस सनसनीखेज हत्याकांड के बारे में पुलिस ने जब महिला से पूछताछ कि तो महिला गुमराह करती रही। आरोपी महिला का नाम 22 वर्षीया राधिका पत्नी राहुल आदिवासी बताया जा रहा है। मोहल्ले वालों ने जब चीख़ पुकार सुनी कि राहुल के घर से आवाज आ रही है, झांक कर देखा तो जमीन पर खून बह रहा था। तभी बच्चों का पिता राहुल भी आ गया था। पुलिस को सूचना दी, मौके पर पुलिस पहुंची देखा तो मासूम बच्चों की लाश पड़ी हुई थी। दोनों बच्चों का सिर धड़ से अलग था। महिला के भागने की खबर लगते ही पुलिस ने तेंदूखेड़ा पुलिस को सूचना दी और पकड़ने के लिए कहा गया। तेंदूखेड़ा पुलिस ने बिना देरी किए महिला को बस से पड़कर देवरी रायसेन पुलिस के हवाले कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिवार के लोगों ने बताया है कि आरोपी महिला का पति मजदूरी का काम करता है। वह घर से सुबह मजदूरी के लिए निकल गया था। इसके बाद महिला ने घटना को अंजाम दिया। घटना स्थल पर शवों के पास से आधा जला हुआ गद्दा मिला है। साथ ही मृतिका नैना का चेहरा भी झुलसा हुआ था, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्या के बाद जलाने का प्रयास किया होगा। इस सनसनीखेज हत्या के बाद आसपास के लोगों में डर का माहौल है।
पुलिस पूछताछ में महिला बार-बार शाम तक बयान बदलती रही। पति से अलग होना चाहती थी इसलिए हत्या की। फिर कहा, खुद भी मरना चाहती थी। लेकिन बच्चों की हत्या के बाद मूड बदल गया, सुसाइड करने की हिम्मत नहीं हुई। फिर कहा, पति ने जेवर गिरवी रखा था। उसे डर था कि वह बेच न दे। क्षेत्र में अब चर्चा है कि हत्या के पीछे प्रेम-प्रसंग भी एक कारण हो सकता है। हालांकि, पुलिस की टीम बारीकी से इस पूरे मामले पर जांच कर रही है। हर तरह से पूछताछ की जा रही है, पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। इनका अंतिम संस्कार परिजनों द्वारा किया गया।
पुलिस कप्तान पंकज पाण्डेय मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया। घटना की पूरी जानकारी लेते हुए आगे की कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए। थाना देवरी क्षेत्र में जानकारी मिली थी, दो बच्चों के सिर पर कुल्हाड़ी से प्रहार किया है। पुलिस ने जाकर पता किया जानकारी मिली कि बच्चों की मां है, उसके द्वारा ही हत्या की गई है। तलाश करके आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया। हत्या का मामला दर्ज करके आगे विवेचना की जा रही है। प्राथमिक रूप से पूछताछ की गई है। मृतक बच्चों के पिता एवं आरोपी मां से मानसिक रूप से बीमार थी। इलाज चल रहा था, दो-तीन महीने से कितनी सच्चाई है, मेडिकल रिपोर्ट देखी जाएगी आगे की विवेचना की जाएगी।