{"_id":"675d8a14bc45986453073e34","slug":"rajgarh-news-finance-collection-agent-murdered-with-intention-of-robbery-traders-closed-city-in-protest-2024-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajgarh News: फाइनेंस कलेक्शन एजेंट की हत्या के खिलाफ प्रदर्शन, व्यापारियों ने किया नगर बंद; जानें मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajgarh News: फाइनेंस कलेक्शन एजेंट की हत्या के खिलाफ प्रदर्शन, व्यापारियों ने किया नगर बंद; जानें मामला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजगढ़
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Sat, 14 Dec 2024 07:07 PM IST
विज्ञापन
सार
Rajgarh News: राजगढ़ में फाइनेंस कलेक्शन एजेंट की हत्या किए जाने के खिलाफ व्यापारियों ने विरोध में नगर बंद कर दिया। इस दौरान मेडिकल की दुकानें भी बंद रहीं। प्रदर्शनकारियों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा दिए जाने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

युवक की हत्या के खिलाफ व्यापारियों का प्रदर्शन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजगढ़ के जीरापुर में फाइनेंस कलेक्शन एजेंट हरिओम सोंधिया की हत्या के विरोध में शुक्रवार को व्यापारियों ने नगर बंद रखा। इस दौरान मेडिकल सहित सभी आवश्यक सेवाओं के प्रतिष्ठान भी बंद रहे। व्यापारियों और समाजजनों ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार के लिए मुआवजा राशि की मांग को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया।

Trending Videos
फाइनेंस एजेंट की हत्या ने बढ़ाया आक्रोश
जानकारी के मुताबिक, हरिओम सोंधिया फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन एजेंट के रूप में काम करते थे। हरिओम पर तीन बदमाशों ने लूटपाट के इरादे से चाकू से हमला किया था। गंभीर रूप से घायल हरिओम की मौत हो गई। घटना के बाद से नगर में आक्रोश व्याप्त है। इससे पहले समाजजनों ने चक्का जाम और प्रदर्शन किया था। वहीं, शुक्रवार को व्यापारियों ने अपनी दुकानों के ताले बंद रखकर विरोध जताया।
विज्ञापन
विज्ञापन
व्यापारी संगठन की मांगें
व्यापारी संगठन ने ज्ञापन सौंपकर मृतक के परिवार के लिए कई मांगें रखीं। इनमें एक करोड़ रुपये का मुआवजा पीड़ित परिवार को दिया जाए, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए और आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी आदि शामिल हैं।
प्रशासन की कार्रवाई
वहीं, जीरापुर तहसीलदार आर.पी. सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि दिलाने के लिए प्रकरण जिला कार्यालय भेजा गया है। घटना के विरोध में समाजजनों की मांग पर आरोपियों के अवैध निर्माण पर गुरुवार को बुलडोजर भी चलाया गया है।