{"_id":"693053d76a254865540405cf","slug":"a-porty-farm-businessman-died-in-a-collision-between-a-truck-and-a-van-and-a-farmer-died-in-a-collision-with-his-bike-two-were-injured-ratlam-news-c-1-1-noi1428-3697432-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ratlam News: ट्रक और वैन की भिड़ंत में पोल्ट्री फार्म व्यवसायी और बाइक की टक्कर से किसान की मौत, दो घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ratlam News: ट्रक और वैन की भिड़ंत में पोल्ट्री फार्म व्यवसायी और बाइक की टक्कर से किसान की मौत, दो घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रतलाम
Published by: रतलाम ब्यूरो
Updated Wed, 03 Dec 2025 10:07 PM IST
सार
रतलाम जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले ले रहे हैं। ग्राम खजूरी देवड़ा में पैदल जा रहे किसान को बाइक ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे किसान की मौत हो गई तथा बाइक चालक नीचे गिरकर घायल हो गया। वहीं महू-नीमच हाइवे स्थित सनावदा फंटे के समीप ट्रक में पीछे से मारुति वैन घुस गई इससे वैन में सवार पोल्ट्री फार्म की मौत हो गई और उसका दोस्त घायल हो गया।
विज्ञापन
दुर्घटना। (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
महू-नीमच हाईवे पर सनावदा फंटे के पास बुधवार सुबह एक मारुति वैन आगे चल रहे ट्रक में पीछे से घुस गई। हादसे में 22 वर्षीय सोहेल पिता भुरू मेव निवासी करवाखेड़ी रोड, ताल की मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त 30 वर्षीय सलमान पिता मुश्ताक खान गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों मुर्गा-मुर्गी लेकर बदनावर हाट बाजार जा रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए और ट्रक का पिछला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया।
Trending Videos
ये भी पढ़ें- NTPC चेयरमैन ने सीएम से की मुलाकात, गाडरवाड़ा में 660 MW की दूसरी इकाई के भूमिपूजन की तैयारी पूरी
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना के बाद दोनों को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां सोहेल को मृत घोषित कर दिया गया। सालाखेड़ी चौकी प्रभारी एएसआई बबलू डागा के अनुसार, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
खेत से लौट रहे किसान को बाइक ने मारी टक्कर, मौत
आलोट थाना क्षेत्र के ग्राम खजूरी सोलंकी में खेत से घर लौट रहे 60 वर्षीय किसान कालूसिंह पिता रामसिंह को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में किसान और बाइक चालक गोविंद निवासी ग्राम पतलाई (राजस्थान) दोनों घायल हो गए। उन्हें आलोट सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने कालूसिंह को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया और आरोपी बाइक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

कमेंट
कमेंट X