सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Ratlam News: Weekly special train will run between Dr. Ambedkar Nagar-Tokur from December 13

Ratlam News: डॉ. आंबेडकर नगर-तोकुर के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, जानें कब से होगी टिकटों की बुकिंग

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रतलाम Published by: रतलाम ब्यूरो Updated Fri, 12 Dec 2025 11:19 AM IST
सार

सर्दी और क्रिसमस त्योहार की छुट्टियों के दौरान रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए मध्य प्रदेश के डॉ. आंबेडकर नगर (महू) से कर्नाटका के तोकुर रेलवे स्टेशन के मध्य 21 से 28 व 23 से 30 दिसंबर को साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटका के कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी। 

विज्ञापन
Ratlam News: Weekly special train will run between Dr. Ambedkar Nagar-Tokur from December 13
स्पेशल ट्रेन। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शीतकालीन छुट्टियों और क्रिसमस त्योहार के दौरान ट्रेनों में अतिरिक्त यात्रियों की भीड़ को समायोजित करने के लिए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के डॉ. आंबेडकर नगर (महू) से तोकुर के मध्य साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन स्पेशल किराए के साथ चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 09304/09303 डॉ. आंबेडकर नगर-तोकुर-डॉ. आंबेडकर नगर स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में दो-दो फेरे चलेगी। यह ट्रेन मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा तथा कर्नाटका के अनेक प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी।
Trending Videos


रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि ट्रेन संख्या 09304 डॉ. आंबेडकर नगर-तोकुर स्पेशल ट्रेन रविवार 21 और 28 दिसंबर 2025 को शाम 16.30 बजे डॉ. आंबेडकर नगर से चलेगी तथा मंगलवार की रात 03.00 बजे तोकुर पहुंचेगी। इस ट्रेन का रतलाम मंडल के इंदौर स्टेशन पर शाम 16.55/17.00 बजे, देवास स्टेशन पर शाम 17.38/17.40 बजे, उज्जैन स्टेशन पर शाम 18.20/18.25 बजे नागदा स्टेशन पर शाम 19.10/19.12), रतलाम स्टेशन पर रात 19.35/19.45  बजे आगमन/प्रस्थान होगा। इसी प्रकार वापसी में ट्रेन संख्या 09303 तोकुर-डॉ. आंबेडकर नगर स्पेशल ट्रेन मंगलवार 23 एवं 30 दिसम्बर 2025 को तोकुर से सुबह 05.00 बजे चलेगी तथा बुधवार को दोपहर 15.30 बजे डॉ. आंबेडकर नगर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन का रतलाम मंडल के रतलाम स्टेशन पर सुबह 10.20/10.30, बुधवार, नागदा स्टेशन पर सुबह 10.58/11.00,  उज्जैन स्टेशन पर दोपहर 12.15/12.20, देवास स्टेशन पर दोपहर 13.35/13.40 एवं इंदौर स्टेशन पर दोपहर 14.40/14.45 बजे आगमन और प्रस्थान होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- शेयर मार्केट एडवाइजरी के नाम पर चल रहा था धोखाधड़ी का धंधा, 13 लड़कियों समेत 19 लोग हिरासत में

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन 
इन ट्रेनों का दोनों दिशाओं में इंदौर, देवास, उज्जैन, नागदा, रतलाम, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी, वसई रोड, भिवंडी रोड, पनवेल, रोहा, मानगांव, खेड, चिपलून, संगमेश्वर रोड,  रत्नागिरी, राजापूर रोड, वैभववाडी रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाडी रोड, थिविम, करमली, मडगांव, काणकोण, कारवार, अंकोला, गोकर्ण रोड, कुमटा, मुर्डेश्वर,  भटकल, मूकाम्बिका रोड बैंदूर, कुंदापुरा, उडुपि, मुल्की, सुरतकल रेलवे स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। ट्रेन पूरी तरह से आरक्षित ट्रेन है, जिसमें थर्ड एसी एवं थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी के कोच रहेंगे। गाड़ी संख्या  09304 डॉ. आंबेडकर नगर तोकुर स्पेशल के लिए टिकटों की बुकिंग 13 दिसम्बर 2025 से यात्री आरक्षण केन्द्रों एवं आईआरसीटीसी वेबसाइट के माध्यम से शुरू होगी। यात्रीगण ट्रेन संचालन से संबंधित नवीनतम जानकारी के लिए भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट  www.enquiry.indianrail.gov.in पर जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त यात्री रेल मदद ऐप अथवा 139 रेल मदद नंबर का उपयोग भी कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed