{"_id":"6757f5a5e23be0ed80013d57","slug":"retired-soldier-shot-his-wife-dead-in-murena-2024-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP: रिटायर्ड फौजी ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या, दोनों बेटों पर पिस्टल तानी…फिर खुद की आत्महत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP: रिटायर्ड फौजी ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या, दोनों बेटों पर पिस्टल तानी…फिर खुद की आत्महत्या
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुरैना
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Tue, 10 Dec 2024 01:33 PM IST
विज्ञापन
सार
MP: मुरैना में एक रिटायर्ड फौजी ने अपनी पत्नी को गोलियों से भून दिया। इसके बाद फौजी ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस और फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी की टीम मामले की जांच कर रही है।

रिटायर्ड फौजी ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुरैना में रिटायर्ड फौजी ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। फिर दोनों बेटों पर पिस्टल तानी, हालांकि दोनों बच्चे उसे धक्का देकर भाग निकले। इसके बाद फौजी ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना शहर के विक्रम नगर में मंगलवार तड़के करीब 4 बजे की है। पुलिस और फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी की टीम मामले की जांच कर रही है।

Trending Videos
पुलिस ने बताया है कि देवेंद्र पिता बलबीर सिंह विक्रम नगर में अपनी पत्नी माधुरी दो बेटों- सौरभ और गौरव के साथ रहते थे। मंगलवार तड़के देवेंद्र की किसी बात को लेकर पत्नी से हाथापाई हुई। इसके बाद उन्होंने लाइसेंसी पिस्टल से पत्नी को गोली मार दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं सीएसपी विजय भदौरिया ने बताया है कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि देवेंद्र, माधुरी और दोनों बच्चों के साथ कमरे में सोए थे। सुबह उन्होंने पिस्टल की नोंक पर बेटों को जगाया। बच्चों ने मां को अचेत देखा। उन्होंने पिता को धक्का दिया और वहां से भाग गए। इसके बाद एक और गोली चलने की आवाज आई।
बच्चे वापस कमरे में आए तो पिता को जमीन पर पड़ा देखा। बच्चों ने बताया कि पिता नींद की गोलियों का प्रयोग करते थे। गोलियों की जांच भी कराई जा रही है। देवेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि माधुरी गंभीर घायल हो गई थी। पड़ोसी उन्हें पास के अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने ग्वालियर रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
इधर, बेटे सौरभ ने बताया कि देवेंद्र सिंह भारतीय सेना से 5 साल पहले रिटायर हुए थे। घर-परिवार संपन्न था। मुरैना के विक्रम नगर में उनका दो मंजिला मकान और दो प्लॉट है। वे फिलहाल धौलपुर में वेयर हाउस पर सुरक्षा गार्ड की नौकरी करते थे। सौरभ ने कहा हम पापा से हाथापाई करके बाहर भागे। कमरे का बाहर से गेट लगाकर नीचे आए और मामा को कॉल करके घटना की सूचना दी।