{"_id":"64199b29f5a47437240cf359","slug":"rewa-news-local-police-not-taking-action-victim-reached-sp-office-for-justice-2023-03-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewa News: सुन लो सरकार...स्थानीय पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई, पीड़ित न्याय के लिए SP कार्यालय पहुंचा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewa News: सुन लो सरकार...स्थानीय पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई, पीड़ित न्याय के लिए SP कार्यालय पहुंचा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रीवा
Published by: अरविंद कुमार
Updated Tue, 21 Mar 2023 05:25 PM IST
सार
मध्यप्रदेश के रीवा जिले में स्थानीय पुलिस एक मामले में आंख मूंदे बैठी हुई है। दरअसल, पीड़ित व्यक्ति न्याय के लिए स्थानीय पुलिस के पास पहुंचा, लेकिन पुलिस किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं कर रही। थक हारकर पीड़ित अब एसपी कार्यालय पहुंचा है।
विज्ञापन
पीड़ित व्यक्ति
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रीवा जिले में मारपीट की एक घटना को लेकर शाहपुर से पीड़ित व्यक्ति रीवा एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाया है। मामला शाहपुर थाना एरिया का है। मामले को लेकर पीड़ित व्यक्ति शाहपुर थाने में गया था, लेकिन पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नहीं की।
Trending Videos
बता दें कि पीड़ित ने शाहपुर स्थानीय पुलिस से थक हारकर मामले की शिकायत को लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा और न्याय की गुहार लगाई। पीड़ित बबलू बंसल की उम्र 32 साल है, जो शाहपुर थाने के तहत आने वाले कोठार का है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये है मामला?
बबलू बंसल अपने भाई और पत्नी के साथ ससुराल शाहपुर से अपने घर वापस आ रहा था, तभी गांव के राजेश पिता मुन्ना बंसल, राजकुमार पिता समरू बंशल, गंगा बंसल पिता समरू बंसल, संदीप बंसल पिता मुन्ना बंसल और सोनू कसूर सभी निवासी शाहपुर शराब के नशे में उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने लगे। इसका विरोध करने पर बबलू और उसकी पत्नी के साथ धारदार हथियार लाठी-डंडों से मारपीट की गई थी।
बबलू ने बताया, मारपीट की शिकायत वह शाहपुर थाने में करने गया था। लेकिन शाहपुर पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। साथ ही पुलिस ने गाली-गलौज कर भगा दिया। इससे आहत होकर बबलू ने शाहपुर पुलिस के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत रीवा एसपी से करने पहुंचा। साथ ही मामले की जांच करवाने की बात कही।