{"_id":"68efc26a1ed59ad47b05dcf7","slug":"a-young-man-was-brutalized-on-suspicion-of-theft-his-family-claimed-the-police-tried-to-suppress-the-truth-rewa-news-c-1-1-noi1337-3524388-2025-10-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewa News: चोरी के शक में युवक से दरिंदगी, परिवार बोला- पुलिस दबा रही सच, एसपी के हस्तक्षेप के बाद मिला इलाज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewa News: चोरी के शक में युवक से दरिंदगी, परिवार बोला- पुलिस दबा रही सच, एसपी के हस्तक्षेप के बाद मिला इलाज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रीवा
Published by: रीवा ब्यूरो
Updated Wed, 15 Oct 2025 11:00 PM IST
सार
मऊगंज में चोरी के शक में युवक के साथ बर्बर मारपीट का मामला सामने आया। परिजनों ने थाना प्रभारी पर गंभीर धाराएं न जोड़ने का आरोप लगाया। एसपी दिलीप सोनी के हस्तक्षेप पर युवक को रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। एक आरोपी गिरफ्तार, दो की तलाश जारी है।
मऊगंज में चोरी के शक में युवक के साथ बर्बर मारपीट का मामला सामने आया। परिजनों ने थाना प्रभारी पर गंभीर धाराएं न जोड़ने का आरोप लगाया। एसपी दिलीप सोनी के हस्तक्षेप पर युवक को रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। एक आरोपी गिरफ्तार, दो की तलाश जारी है।
विज्ञापन
अस्पताल के बाहर परिजन
विज्ञापन
विस्तार
मऊगंज जिले से इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जहां चोरी के शक में एक युवक के साथ ऐसी बर्बरता की गई जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। पीड़ित के परिजनों ने आरोप लगाया है कि मऊगंज थाना प्रभारी संदीप भारती ने मामले को दबाने की कोशिश की और एफआईआर में गंभीर धाराओं को शामिल नहीं किया।
Trending Videos
पीड़ित के पिता का कहना है कि उनका बेटा रास्ता भटककर किसी के घर की बाउंड्री के पास रुक गया था। इसी दौरान घरवालों ने उसे चोर समझकर पकड़ लिया और बुरी तरह पीटा। परिजनों के मुताबिक, मारपीट के दौरान युवक के साथ अमानवीय अत्याचार किया गया। जब सुबह परिवार वहां पहुंचा तो युवक अधमरा हालत में पड़ा था, उसका चेहरा खून से लथपथ था।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- कलेक्टर के सामने महिला को घसीटा, इस बात की शिकायत करने आई थी, जिलाधीश बोले- आप हमें ब्लैकमेल कर रहे
पीड़ित की मां ने बताया कि पुलिस ने न तो तत्काल मेडिकल कराया और न ही शिकायत दर्ज की, बल्कि उन्हें डांटते हुए कहा गया कि बेटे को घर ले जाएं। बाद में हालत बिगड़ने पर युवक को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन वहां भी उचित इलाज नहीं मिला।
मामले की जानकारी जब पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी तक पहुंची तो उन्होंने तत्काल हस्तक्षेप किया। एसपी ने डॉक्टरों से बात कर पीड़ित के इलाज की व्यवस्था करवाई और उसे रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। तीन दिनों में यह दूसरी बार था जब युवक को गंभीर हालत में रीवा भेजा गया। एसपी दिलीप सोनी ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और पीड़ित को न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो अन्य की तलाश जारी है।