{"_id":"68c42d9cf5d9a613080fcaa1","slug":"bees-attack-a-woman-working-in-the-field-admitted-to-hospital-in-critical-condition-rewa-news-c-1-1-noi1337-3397735-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewa News: खेत में काम कर रही महिला पर मधुमक्खियों का हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewa News: खेत में काम कर रही महिला पर मधुमक्खियों का हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रीवा
Published by: रीवा ब्यूरो
Updated Fri, 12 Sep 2025 10:19 PM IST
विज्ञापन
सार
रीवा जिले के खैरही गांव में खेत में काम कर रही 45 वर्षीय कुसुमकली पटेल पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल महिला को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। उनकी हालत नाजुक है। घटना से ग्रामीणों में दहशत है और उन्होंने मधुमक्खियों के छत्ते हटाने की मांग की।

photo
विज्ञापन
विस्तार
रीवा जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र के खैरही गांव में शुक्रवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब खेत में काम कर रही एक महिला पर मधुमक्खियों के झुंड ने अचानक हमला कर दिया। घटना में 45 वर्षीय कुसुमकली पटेल बुरी तरह घायल हो गईं, जिन्हें तत्काल ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नईगढ़ी में भर्ती कराया गया।

Trending Videos
जानकारी के अनुसार कुसुमकली पटेल रोज की तरह अपने खेत में काम कर रही थीं। इसी दौरान खेत के पास बने मधुमक्खियों के छत्ते से अचानक झुंड निकलकर उन पर टूट पड़ा। देखते ही देखते सैकड़ों मधुमक्खियां महिला के शरीर से चिपक गईं और लगातार डंक मारने लगीं। दर्द से तड़पती महिला की चीखें सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहीं अन्य महिलाएं मदद के लिए दौड़ीं। उन्होंने साहस दिखाते हुए कंबल का सहारा लिया और किसी तरह कुसुमकली को झुंड से बचाकर बाहर निकाला।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- दगाबाज पति की खौफनाक करतूत: पत्नी के चेहरे पर बरसाई गोलियां, पुलिस पर तानी पिस्टल; आंसू गैस छोड़कर किया काबू
घटना की सूचना तुरंत परिजनों और ग्रामीणों को दी गई। इसके बाद महिला को गंभीर हालत में स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनके शरीर पर कई स्थानों पर डंक लगे हैं। लगातार दर्द और सूजन की वजह से उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है और निगरानी में रखा गया है।
गांव में इस हादसे के बाद से दहशत का माहौल है। खेतों में काम करने वाले किसानों और महिलाओं ने फिलहाल सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि आसपास मधुमक्खियों के कई छत्ते बने हुए हैं, जिससे आए दिन खतरा बना रहता है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे छत्तों को सुरक्षित तरीके से हटवाया जाए, ताकि भविष्य में किसी बड़े हादसे से बचा जा सके।