{"_id":"68cc07881746b48c7b072467","slug":"fraudsters-disguised-as-witch-doctors-stole-jewellery-worth-lakhs-from-a-family-and-upon-opening-the-bundle-stones-emerged-rewa-news-c-1-1-noi1337-3419612-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mauganj News: तांत्रिक बने युवकों ने अतीत बताकर जीता भरोसा, फिर धन दोगुना करने का लालच देकर ठगे लाखों के जेवर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mauganj News: तांत्रिक बने युवकों ने अतीत बताकर जीता भरोसा, फिर धन दोगुना करने का लालच देकर ठगे लाखों के जेवर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मऊगंज
Published by: रीवा ब्यूरो
Updated Thu, 18 Sep 2025 08:37 PM IST
सार
मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में दो युवकों ने तांत्रिक बनकर ग्रामीण विश्वभान जायसवाल को धन दोगुना करने का झांसा दिया। आभूषण लेकर पोटली में पत्थर थमा फरार हो गए। घटना का खुलासा पोटली खोलने पर हुआ। पुलिस ने अज्ञात ठगों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
photo
विज्ञापन
विस्तार
मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के पहाड़ी गांव में शुक्रवार को हैरान कर देने वाली ठगी की वारदात सामने आई। तांत्रिक का भेष धारण कर आए दो युवकों ने विश्वभान जायसवाल नामक ग्रामीण परिवार को धन दोगुना करने का झांसा देकर लाखों रुपए मूल्य के आभूषण हड़प लिए। ठगों की चालाकी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि परिवार को जेवरों की जगह पोटली में पत्थर थमा गए और फरार हो गए।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, दो अज्ञात युवक सुबह विश्वभान जायसवाल के घर पहुंचे। वे खुद को तांत्रिक बताते हुए परिवार से घुल–मिल गए। शुरुआत में उन्होंने घर के सदस्यों के अतीत की कुछ घटनाओं का उल्लेख कर उनका विश्वास जीता। इसके बाद उन्होंने दावा किया कि विशेष अनुष्ठान के जरिए घर का धन और आभूषण दोगुना कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- जल्लाद पिता: पहले बेटी की आंखों में मिर्च झोंकी, फिर चाकू गोदकर मौत के घाट उतारा; बस इतनी सी बात पर आया गुस्सा
विश्वभान जायसवाल उनकी बातों में आ गए। पत्नी ने आपत्ति भी जताई, लेकिन उन्होंने वर्षों की कमाई से जुटाए गए जेवर अलमारी से निकालकर ठगों को सौंप दिए। दोनों युवकों ने जेवरों को एक पोटली में रखकर पूजा–पाठ और मंत्रोच्चार का नाटक किया। उन्होंने परिवार को विश्वास दिलाया कि पोटली को दो घंटे बाद ही खोलना, तभी अनुष्ठान सफल होगा।
निर्देशानुसार तय समय बाद जब पोटली खोली गई, तो उसमें आभूषणों की जगह केवल साधारण पत्थर भरे मिले। ठगी का एहसास होते ही परिवार ने आरोपियों की तलाश की, लेकिन दोनों युवक मौके से फरार हो चुके थे।
ये भी पढ़ें- डॉक्टर ने बच्चे नहीं होने पर थमाया तलाक का नोटिस, पत्नी ने प्रेमिकाओं का नाम लिखकर लगा ली फांसी
घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी मऊगंज सच्चि पाठक मौके पर पहुंचीं और पीड़ित परिवार से घटना का ब्योरा लिया। शाहपुर पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आसपास के इलाकों में भी ऐसे गिरोह सक्रिय हो सकते हैं, जिन पर कड़ी नजर रखी जा रही है।