सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   High speed snatched the roar of the lion of the forest, painful death of leopard on Hanuman-Sidhi road

Rewa News: तेज रफ्तार ने छीनी 'दहाड़', हनुमना-सीधी मार्ग पर तेंदुए की दर्दनाक मौत, वन विभाग ने शुरू की जांच

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रीवा Published by: रीवा ब्यूरो Updated Mon, 13 Oct 2025 05:15 PM IST
सार

हनुमना-सीधी मार्ग पर घोघम पिपराही घाट में तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से एक नर तेंदुए की मौत हो गई। रात में ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और वन विभाग मौके पर पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार किया गया। सीसीटीवी जांच से वाहन की पहचान की जा रही है। 

विज्ञापन
High speed snatched the roar of the lion of the forest, painful death of leopard on Hanuman-Sidhi road
घटनास्थल पर मौजूद वन विभाग का दल
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हनुमना-सीधी मार्ग पर शनिवार की रात एक दर्दनाक हादसे ने तेंदुए की जान ले ली। घोघम पिपराही घाट पर देर रात करीब 11 बजे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने तेंदुए को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

Trending Videos


जानकारी के अनुसार, रात करीब 12 बजे स्थानीय ग्रामीणों ने जब सड़क किनारे घायल पड़े तेंदुए को देखा, तो तुरंत पुलिस डायल 112 को सूचना दी। थोड़ी ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही मऊगंज वन परिक्षेत्र के रेंजर नयन तिवारी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे और तेंदुए के शव को अपने कब्जे में लिया। वन विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकुंदपुर टाइगर रिजर्व की टीम को भी तत्काल सूचित किया। रातभर जांच के बाद रविवार सुबह तेंदुए के शव को मुकुंदपुर जू भेजा गया, जहां चिकित्सकों की निगरानी में पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर तेंदुए का अंतिम संस्कार किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- पांच दिन तक ट्रेन संचालन प्रभावित, 52 ट्रेनों का मार्ग बदला, जानें पूरा शेड्यूल

रेंजर नयन तिवारी ने बताया कि मृत तेंदुआ नर था, जिसकी उम्र लगभग 6 से 7 वर्ष आंकी गई है। प्रारंभिक जांच में स्पष्ट हुआ है कि उसकी मौत किसी तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से हुई। विभाग ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और सड़क से गुजरने वाले वाहनों की जांच शुरू कर दी है, ताकि दुर्घटना के जिम्मेदार वाहन की पहचान की जा सके। इस हादसे की सूचना वरिष्ठ अधिकारी डीएफओ सतना और रीवा-मऊगंज के प्रभारी महेंद्र सांडीवाल को भी दी गई। उनकी निगरानी में पूरी कार्यवाही की गई। अधिकारियों का कहना है कि इस क्षेत्र में वन्यजीव अक्सर सड़क पार करते हैं, जिससे ऐसे हादसे बढ़ रहे हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed