{"_id":"68c4f9b8413d0ea57e04c26e","slug":"in-rewa-aunt-and-lover-hatched-a-conspiracy-kidnapped-and-raped-a-minor-along-with-friends-rewa-news-c-1-1-noi1337-3399808-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewa News: बदमाश बुआ, प्रेमी अली के साथ मिलकर भतीजी को राजस्थान ले गई, आशिक के दोस्त से कराया दुष्कर्म","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewa News: बदमाश बुआ, प्रेमी अली के साथ मिलकर भतीजी को राजस्थान ले गई, आशिक के दोस्त से कराया दुष्कर्म
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रीवा
Published by: रीवा ब्यूरो
Updated Sat, 13 Sep 2025 02:52 PM IST
विज्ञापन
सार
रीवा में नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने उसकी बुआ और प्रेमी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी बुआ झांसा देकर बच्ची को अपने साथ राजस्थान ले गई। जहां, उसके प्रेमी के दोस्त ने मासूम के साथ दुष्कर्म किया।

चार सितंंबर को लापता हुई थी नाबालिग।
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश के रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र से नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। घटना में हैरान करने वाली बात सामने आई है। पीड़िता की सगी बुआ ही अपने प्रेमी और साथियों के साथ मिलकर भजीती का अपहरण कराया था। पुलिस ने पीड़िता को राजस्थान के झुंझुनू बरामद कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Trending Videos
थाना प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया चोरहटा थाना क्षेत्र मे रहने वाले एक परिवार ने चार सितंबर को नाबालिग बेटी की गुमशुदगी का केस दर्ज कराया था। इसके बाद से अधिकारियों के निर्देशन और साइबर सेल की मदद से पुलिस ने नाबालिग को ट्रैक किया, उसकी लोकेशन राजस्थान के झुंझुनू में मिली। पुलिस जानकारी जुटाकर मौके पर पहुंची और बच्ची को बरामद किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बुआ और प्रेमी की करतूत
बरामदगी के बाद पीड़ित बच्ची ने पुलिस को बताया कि उसकी बुआ दिव्या रघुवंशी (परिवर्तित नाम ) अपने प्रेमी दावत अली के साथ उसे बहला-फुसलाकर राजस्थान ले गई। वहां उनके साथी दीपक कुमार और अंशू कुमार भी मौजूद थे। अंशू ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
ये भी पढ़ें: कैसे चमकेगी नेता पुत्रों की राजनीति? भाजपा में बड़े पद मिलने पर रोक, इस्तीफे भी लिए, नई नीति का संदेश क्या
जेल पहुंचे आरोपी
पीड़िता के बयान के बाद पुलिस ने दिव्या रघुवंशी, उसके प्रेमी दावत अली (21), दीपक कुमार (22) और अंशू कुमार (19) को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। कोर्ट के आदेश पर सभी को जेल भेजा गया। पुलिस का कहना है कि पीड़िता के बयान और एकत्रित साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: कई साल से अफेयर, प्रेमी की बाहों में थी चार बच्चों की मां, बेटे ने पकड़ा; फिल्मी ड्रामे का वीडियो