{"_id":"68bba14ed55615f20207d2ac","slug":"mohan-yadav-will-visit-mauganj-on-september-7-will-inaugurate-and-perform-bhoomi-pujan-of-development-works-worth-more-than-241-crores-rewa-news-c-1-1-noi1337-3372422-2025-09-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewa News: मुख्यमंत्री मोहन यादव 7 सितंबर को मऊगंज दौरे पर, 241 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की देंगे सौगात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewa News: मुख्यमंत्री मोहन यादव 7 सितंबर को मऊगंज दौरे पर, 241 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की देंगे सौगात
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मऊगंज
Published by: रीवा ब्यूरो
Updated Sat, 06 Sep 2025 01:10 PM IST
सार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 7 सितंबर को मऊगंज प्रवास पर बहुती जलप्रपात व देवतालाब शिव मंदिर दर्शन करेंगे और विशाल जनसभा में 241.33 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण-भूमिपूजन करेंगे। इसमें 133 करोड़ की सड़कों, भवनों, पुलिस आवास, स्टेडियम व अन्य विकास कार्य शामिल हैं। तैयारियों का जायजा अधिकारियों ने लिया।
विज्ञापन
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 7 सितम्बर को एक दिवसीय प्रवास पर मऊगंज जिले पहुंचेंगे। अपने दौरे के दौरान वे पर्यटन स्थल बहुती जलप्रपात का अवलोकन करेंगे तथा देवतालाब स्थित प्राचीन शिव मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री देवतालाब में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, जहां वे 241.33 करोड़ रुपये से अधिक की विकासपरक परियोजनाओं का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे।
Trending Videos
करोड़ों की परियोजनाओं का लोकार्पण
मुख्यमंत्री डॉ. यादव लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़क) के 19.45 करोड़ के तीन कार्यों, लोक निर्माण (भवन) के 15.99 करोड़ के दो कार्यों का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा 1.56 करोड़ की लागत से निर्मित मध्यप्रदेश पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम के भवन तथा 50 लाख रुपये की लागत से बने गृह निर्माण मंडल के कार्य का लोकार्पण भी करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- सिंहस्थ में तैनात रहे अधिकारियों के अनुभव से बनेगी बेहतर व्यवस्था, सीएम ने की बैठक
133 करोड़ से अधिक की सड़कों का भूमिपूजन
इस अवसर पर मुख्यमंत्री 133.98 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 11 नई सड़कों का भूमिपूजन करेंगे। साथ ही 50.37 करोड़ रुपये और 18.28 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाले भवनों तथा एक करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पशुपालन विभाग के नवीन कार्यालय एवं पॉलीक्लीनिक भवन की आधारशिला रखेंगे।
सड़कों और भवनों से बदलेगा स्वरूप
मुख्यमंत्री जिन सड़कों का भूमिपूजन करेंगे, उनमें खर्रा से मऊगंज वाया बेलहा-नानकार-चमड़िया, पर्वा, मगनिया, बैजला, करही, पहरखा, सैलया, पन्नीमार्ग, खटखरी फोरलेन वाईपास, घोरहा से खुजवा-हरूआ, सूजी से अर्जन कहुआ, रघुनाथगंज से मनिकवार वाया पलिया शुकलान, करौदहा, मिसिरगवां, गंगेव-उमरिया-गेरूआरी, देवरा फरेदा से मनिकवार, कोरिगवा अस्पताल से मौलिया नरैनी, डगडौआ एनएच से सतखरा, फुलहा से झूसी तथा देवतालाब नईगढ़ी रोड से गनिगवां तक के मार्ग शामिल हैं।
इसके साथ ही मऊगंज संयुक्त जिला कार्यालय, राजस्व विभाग अधिकारियों के आवास गृह, सर्किट हाउस तथा देवतालाब शासकीय महाविद्यालय में स्टेडियम निर्माण कार्य की आधारशिला रखी जाएगी।
ये भी पढ़ें- पन्ना में मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन शीघ्र, जिले को 106 करोड़ के विकास कार्यों की सीएम ने दी सौगात
कमिश्नर ने लिया तैयारियों का जायजा
मुख्यमंत्री के दौरे से पूर्व कमिश्नर बीएस जामोद एवं डीआईजी राजेश सिंह चंदेल ने कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने मंच, ध्वनि व्यवस्था, आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा और वाहनों की पार्किंग संबंधी निर्देश दिए। कमिश्नर ने मंदिर परिसर की साफ-सफाई और साज-सज्जा के लिए भी अधिकारियों को कहा। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर मऊगंज संजय कुमार जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह, जिला पंचायत सीईओ मेहताब सिंह गुर्जर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।