सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Rewa News: Greedy son attacks father with stone for money, threatens him and flees from the spot

Rewa News: पैसे के लिए कलयुगी बेटे ने पिता पर पत्थर से किया जानलेवा हमला, धमकी देकर फरार हुआ आरोपी

न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, रीवा Published by: रीवा ब्यूरो Updated Sat, 04 Oct 2025 04:14 PM IST
सार

पैसों की मांग करने पर पिता ने जब पैसे देने से मना कर दिया तो बेटे ने पिता पर पत्थर से जानलेवा हमला कर दिया। घायल पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

विज्ञापन
Rewa News: Greedy son attacks father with stone for money, threatens him and flees from the spot
अस्पताल में भर्ती घायल पिता
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र के भीर गांव में पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। पैसों की मांग पूरी न होने पर बेटे ने अपने 55 वर्षीय पिता पर पत्थर से हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।

Trending Videos


घटना 2 अक्टूबर की देर रात की है। भीर गांव निवासी नंदकुमार प्रजापति ने शुक्रवार को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनका बेटा नरेश प्रजापति देर रात घर आया और पैसों की मांग करने लगा। नंदकुमार ने पैसे देने से इंकार करते हुए उसे मेहनत कर कमाने की सलाह दी। यह बात बेटे को नागवार गुजरी और वह गाली-गलौज पर उतर आया। गुस्से में आकर नरेश ने पास में रखा पत्थर उठाकर पिता की आंख के ऊपर जोरदार वार कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


हमले में नंदकुमार लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। शोर सुनकर पत्नी तिजिया प्रजापति और परिजन रामायण प्रजापति मौके पर पहुंचे और किसी तरह बीच-बचाव किया। इसी बीच आरोपी नरेश प्रजापति जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया। भागते समय उसने कहा- आज तो बच गए, अगली बार खत्म कर दूंगा।

ये भी पढ़ें: Cough Syrup Case : छिंदवाड़ा में कफ सिरप से बच्चों की मौतों पर एसडीएम शुभम यादव ने ये क्या कह दिया?

घटना के बाद घायल नंदकुमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। देर रात वाहन उपलब्ध न होने और गांव से थाने की दूरी अधिक होने के कारण रिपोर्ट तत्काल दर्ज नहीं हो सकी। इलाज के बाद शुक्रवार को उन्होंने थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

नईगढ़ी पुलिस ने घायल के बयान दर्ज कर आरोपित बेटे के खिलाफ मामला कायम कर लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। इस घटना से गांव के लोग भी स्तब्ध हैं कि एक बेटे ने पैसों के लिए अपने ही पिता की जान लेने की कोशिश की।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed