{"_id":"68c0feaa77404e9dc400d24a","slug":"woman-dies-under-suspicious-circumstances-in-her-in-laws-house-father-accuses-son-in-law-of-murder-rewa-news-c-1-1-noi1337-3388130-2025-09-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP: महिला की संदिग्ध मौत, पिता ने दामाद पर लगाया हत्या का आरोप, कहा-बेटी ने दो घंटे पहले बताई थी मारपीट की बात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP: महिला की संदिग्ध मौत, पिता ने दामाद पर लगाया हत्या का आरोप, कहा-बेटी ने दो घंटे पहले बताई थी मारपीट की बात
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मऊगंज
Published by: रीवा ब्यूरो
Updated Wed, 10 Sep 2025 10:57 AM IST
विज्ञापन
सार
मऊगंज में 32 साल की महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके पक्ष ने पति और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि शव पर चोट के निशान भी हैं।

पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच।
विज्ञापन
विस्तार
मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के बीहड़ा गांव में मंगलवार को एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका सीता बाई साकेत (32) के परिजनों ने उसके पति और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

Trending Videos
जानकारी के अनुसार, सीता बाई का विवाह वर्ष 2010 में बीहड़ा गांव निवासी साकेत परिवार में हुआ था। सोमवार दोपहर करीब 4 बजे सीता ने अपने पिता राजमनोहर साकेत को फोन कर बताया कि पति और परिजन उनके साथ मारपीट कर रहे हैं। बातचीत के दौरान अचानक कॉल कट गया और बाद में उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। करीब दो घंटे बाद शाम 6 बजे गांव के ही एक व्यक्ति ने फोन कर सीता की मौत की सूचना दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना की खबर मिलते ही मायके पक्ष में कोहराम मच गया। पिता राजमनोहर साकेत का कहना है कि शादी के बाद से ही बेटी के साथ उसका पति और ससुराल पक्ष दुर्व्यवहार कर रहे थे। अब उन्होंने बेटी की जान ले ली। उसके शव पर कई जगह चोटों के निशान दिखाई दे रहे हैं, जिससे यह मामला हत्या का प्रतीत होता है। राजमनोहर ने दामाद और अन्य परिजनों पर जान से मारने का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है।
ये भी पढ़ें: पिज्जा के साथ कॉकरेाच फ्री!: CSP के बेटे ने नामी ब्रांड से मंगाया, घर पर बॉक्स खोलते ही उड़े होश, जानें मामला
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सबसे पहले हनुमना अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा। लेकिन, परिस्थितियां संदिग्ध होने पर शव को रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा।
ये भी पढ़ें: पुलिस के पास पहुंचते ही पानी में पड़ी लाश ने लगा दी दौड़, लोग भी डरकर इधर-उधर भागे, फिर पता चली कहानी