Sagar News: बकरी बांधने के विवाद में 96 वर्षीय बुजुर्ग की पिटाई, इलाज के दौरान मौत; मारपीट का वीडियो वायरल
Sagar: आरोप है कि गयाप्रसाद शराब के नशे में था और उसने अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर वृद्ध पर हमला कर दिया। घटना के बाद घायल बाबूलाल को 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां आज सुबह इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

विस्तार

सागर कैंट थाना क्षेत्र के तुलसी नगर वार्ड में बकरी बांधने को लेकर हुए विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। पड़ोसी गयाप्रसाद अहिरवार और उसके परिजनों ने कथित तौर पर 96 वर्षीय बाबूलाल अहिरवार के साथ जमकर मारपीट की, जिसके बाद इलाज के दौरान आज सुबह उनकी मौत हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
परिजनों का आरोप है कि गयाप्रसाद आए दिन अपनी बकरी बाबूलाल के घर के बाहर बांध देता था। इसी बात को लेकर बीती शाम दोनों के बीच कहासुनी हो गई, जो मारपीट में बदल गई। आरोप है कि गयाप्रसाद शराब के नशे में था और उसने अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर वृद्ध पर हमला कर दिया। घटना के बाद घायल बाबूलाल को 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां आज सुबह इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
पढ़ें: प्रेमी संग मिलकर बहू ने रिटायर्ड शिक्षक के घर की चोरी की, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए आरोपियों को अभिरक्षा में ले लिया है। कैंट थाना प्रभारी के मुताबिक, फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।