{"_id":"68aac052c919aac7df03cd5e","slug":"a-relative-who-kidnapped-raped-and-murdered-a-4-year-old-innocent-was-sentenced-to-death-sagar-news-c-1-1-noi1338-3321231-2025-08-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Justice: चार साल की बच्ची से दुष्कर्म, दरिंदे को मौत की सजा; हैवानियत के बाद घोंटा था गला, DNA बना बड़ा सबूत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Justice: चार साल की बच्ची से दुष्कर्म, दरिंदे को मौत की सजा; हैवानियत के बाद घोंटा था गला, DNA बना बड़ा सबूत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सागर
Published by: सागर ब्यूरो
Updated Sun, 24 Aug 2025 08:17 PM IST
विज्ञापन
सार
सागर जिले के जैसीनगर में 28 वर्षीय युवक ने 4 वर्षीय मासूम का अपहरण कर दुष्कर्म व हत्या कर शव खेत में फेंक दिया था। डीएनए जांच से आरोपी पकड़ा गया। विशेष पॉस्को न्यायाधीश ने शनिवार को उसे मौत की सजा सुनाई। आरोपी मासूम का रिश्तेदार था और जुर्म कबूल चुका है।

सागर कोर्ट ने बच्ची से दुष्कर्म करने वाले रिश्तेदार को मौत की सजा सुनाई है।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सागर जिलांतर्गत जैसीनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में चार वर्षीय मासूम का अपहरण उससे दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने वाले युवक को न्यायालय ने मौत की सजा सुनाई है। यह पाश्विकता करने वाला मासूम का रिश्तेदार था।

Trending Videos
इस घटना के बाद पुलिस का नजदीकी परिचितों पर संदेह था और उन सबके डीएनए टेस्ट करवाए थे, जिसमें यह रिश्तेदार युवक पकड़ा गया था। इस मामले में शनिवार को यह फैसला चतुर्थ अपर सत्र और विशेष न्यायाधीश पॉस्को नेहा श्रीवास्तव की अदालत ने सुनाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- फ्लैट में मिली तीन छात्रों के साथ युवती, बजरंग दल पदाधिकारियों ने की पिटाई
यह थी घटना
यह घटना अप्रैल 2024 में जैसीनगर थाना क्षेत्र के गांव में घटित हुई थी। यहां 28 वर्षीय युवक रात में मां के साथ सो रही तीन बेटियों में से 4 वर्षीय मासूम का अपहरण कर ले गया था। आरोपी ने पहले उसके साथ दुष्कर्म किया और वारदात छिपाने मासूम की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसके शव को खेत की मेड़ के पास फेंक दिया था। एक दिन बाद जब मासूम का शव मिला तो पुलिस ने पीएम कराया। इसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई। पुलिस ने जांच कर हत्या का मामला दर्ज कर मासूम के 28 वर्षीय रिश्तेदार को गिरफ्तार किया था। केस की विवेचना के बाद चालान न्यायालय में पेश किया गया, जहां शनिवार को न्यायालय ने आरोपी युवक को मौत की सजा सुनाई है।
ये भी पढ़ें- किशोरी को बहाने से कमरे में बुलाया, फिर अंदर बैठे नाबालिग लड़के ने किया दुष्कर्म, दोनों गिरफ्तार
कुत्ता नहीं भौंका तो हुआ था शक
जैसीनगर में घर से मासूम के गायब होने से सनसनी फैल गई थी। सभी हैरान थे, क्योंकि उनके यहां कोई रात को आता तो पालतू कुत्ता भौंकता। अगले दिन शव मिलने पर क्षेत्र में मातम पसर गया था। इस घटना में पुलिस अधिकारियों के शक की सुई किसी परिचित पर घूमी। सभी का डीएनए टेस्ट कराया गया, जिसमें आरोपी पकड़ा गया। उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया था।