Railway News: सागर से होकर जाएगी अहमदाबाद-दानापुर समर स्पेशल ट्रेन, छह मई से होगी शुरुआत; जानें
Railway: यह ट्रेन हर मंगलवार को सुबह 9:20 बजे अहमदाबाद से रवाना होगी और बुधवार को रात 7 बजे दानापुर पहुंचेगी। रास्ते में यह ट्रेन संत हिरदाराम नगर, बीना, सागर, दमोह, कटनी और सतना सहित कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी।
विस्तार
गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे लगातार समर स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। इसी कड़ी में 6 मई से अहमदाबाद से दानापुर के लिए एक नई साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन शुरू की जा रही है, जो सागर, कटनी और बीना स्टेशन होते हुए गुजरेगी। यह सागर से होकर गुजरने वाली तीसरी समर स्पेशल ट्रेन होगी।
7-7 फेरे चलेंगी ट्रेन, मिलेगा विशेष किराया
मंगलवार को अहमदाबाद से होगी रवाना
पढ़ें: प्रेमी संग मिलकर बहू ने रिटायर्ड शिक्षक के घर की चोरी की, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा
बुधवार को दानापुर से लौटेगी ट्रेन
दानापुर से वापसी में यह ट्रेन हर बुधवार रात 10:30 बजे चलेगी और शुक्रवार सुबह 7:15 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। वापसी के दौरान भी ट्रेन सतना, कटनी, दमोह, सागर, बीना और संत हिरदाराम नगर समेत अन्य स्टेशनों पर ठहरेगी।
इन स्टेशनों से होकर गुजरेगी ट्रेन
दोनों ओर से यह समर स्पेशल ट्रेन नाडियाड, छायापुरी, रतलाम, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा स्टेशनों से होकर गुजरेगी।