सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Congress opened a front over the statement of Minister Prahlad Patel

Sagar: मंत्री प्रह्लाद पटेल के भिखारी वाले बयान पर कांग्रेस का हल्लाबोल, 6 मार्च से प्रदेशभर में प्रदर्शन

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सागर Published by: सागर ब्यूरो Updated Wed, 05 Mar 2025 07:42 PM IST
सार

कांग्रेस ने मंत्री प्रह्लाद पटेल के बयान के खिलाफ प्रदेशव्यापी आंदोलन की रूपरेखा तैयार की है। 6 मार्च 2025 को प्रदेशभर में ब्लॉक स्तर पर मंत्री प्रह्लाद पटेल का पुतला दहन किया जाएगा, जिसमें ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों सहित मंडलम और सेक्टर के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहेंगे।

विज्ञापन
Congress opened a front over the statement of Minister Prahlad Patel
कांग्रेस की प्रेस वार्ता - फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Trending Videos

पंचायत मंत्री प्रह्लाद पटेल के "भिखारी" वाले बयान को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस इस बयान के विरोध में प्रदेशभर में धरना-प्रदर्शन और आंदोलन करने की तैयारी में है।

कांग्रेस के प्रवक्ता और सागर जिले के मीडिया प्रभारी भूपेंद्र गुप्ता ने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने 20 वर्षों में प्रदेश को बदहाली, असुरक्षा और अपमान के गर्त में धकेल दिया है। अब तो हालत यह हो गई है कि जनता को भगवान बताकर वोट बटोरने वाली भाजपा सरकार अब महिलाओं, बुजुर्गों, किसानों, युवाओं, विद्यार्थियों और दिव्यांगजनों को भिखारी बता रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन


समाज के कमजोर वर्गों को उनका हक नहीं मिल रहा है। वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन और विकलांग पेंशन महीनों से लंबित हैं। भाजपा सरकार बुजुर्गों और दिव्यांगजनों के अधिकारों को भीख कहकर उनका अपमान कर रही है। उन्होंने सवाल किया कि भाजपा सरकार और मंत्री प्रह्लाद पटेल जवाब दें कि वे महिलाओं को सशक्त बनाने के बजाय उनका अपमान क्यों कर रहे हैं? भाजपा सरकार में गरीब, किसान, छात्र, दिव्यांग और बुजुर्गों की समस्याओं का समाधान कब होगा? भाजपा बताए कि 20 साल में मध्य प्रदेश को गरीबी और भ्रष्टाचार के अलावा क्या दिया है?

कांग्रेस ने मंत्री प्रह्लाद पटेल के बयान के खिलाफ प्रदेशव्यापी आंदोलन की रूपरेखा तैयार की है। 6 मार्च 2025 को प्रदेशभर में ब्लॉक स्तर पर मंत्री प्रह्लाद पटेल का पुतला दहन किया जाएगा, जिसमें ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों सहित मंडलम और सेक्टर के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहेंगे। 8 मार्च को कांग्रेस के जिला प्रभारी-सहप्रभारी, विधानसभा प्रत्याशियों एवं अन्य कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में जिला मुख्यालयों पर धरना देकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा और मंत्री प्रह्लाद पटेल के इस्तीफे की मांग की जाएगी।


10 मार्च को प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति में भोपाल में प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद 11 से 15 मार्च तक कांग्रेस के मोर्चा संगठन और विभागों के अध्यक्षगण प्रदेश शासन के विभागीय मंत्रियों से संबंधित मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे। कांग्रेस ने प्रेस वार्ता कर स्पष्ट किया कि यह आंदोलन केवल मंत्री प्रह्लाद पटेल के बयान के खिलाफ ही नहीं, बल्कि प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, किसानों की बदहाली और महिलाओं की सुरक्षा जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने के लिए किया जा रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed