Sagar News: पीडब्ल्यूडी इंजीनियरों ने खोला मोर्चा, एकतरफा कार्रवाई के विरोध में 2 दिन के अवकाश पर; जानें मामला
Sagar News: इंजीनियरों का कहना है कि इस प्रक्रिया में जल्दबाजी में निरीक्षण कर केवल सख्त कार्रवाई करने की मंशा से उन्हें निलंबित किया जा रहा है। न तो उन्हें अपना पक्ष रखने का अवसर दिया जा रहा है और न ही सुधार का मौका।
विस्तार
मध्य प्रदेश में लोक निर्माण विभाग (PWD) के इंजीनियरों ने अपनी ही विभागीय कार्यप्रणाली के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मैदानी अमले पर हो रही एकतरफा कार्रवाई के विरोध में विभाग के इंजीनियरों ने 4 और 5 मार्च को सामूहिक अवकाश पर जाने का ऐलान किया है। अगर उनकी मांगों पर सुनवाई नहीं हुई, तो अगला कदम प्रदेशव्यापी अनिश्चितकालीन आंदोलन होगा।
सोमवार को सागर संभाग के सभी छह जिलों के सब इंजीनियरों और अन्य कर्मचारियों ने मध्य प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के बैनर तले अतिरिक्त मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा। इंजीनियरों का आरोप है कि विभाग की नई व्यवस्था के तहत हर महीने दो दिन रेंडम जिलों में निरीक्षण किया जाता है, जिसमें एक जोन का अधिकारी दूसरे जोन के कार्यों की जांच करता है।
जल्दबाजी में सख्त कार्रवाई का आरोप
इंजीनियरों का कहना है कि इस प्रक्रिया में जल्दबाजी में निरीक्षण कर केवल सख्त कार्रवाई करने की मंशा से उन्हें निलंबित किया जा रहा है। न तो उन्हें अपना पक्ष रखने का अवसर दिया जा रहा है और न ही सुधार का मौका। कई बार अन्य लोगों की गलती का खामियाजा भी सब इंजीनियरों को भुगतना पड़ता है। पहले से ही ओवर वर्कलोड के दबाव में काम कर रहे इंजीनियरों के लिए यह अतिरिक्त मानसिक तनाव बन रहा है।
अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
एसोसिएशन ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि इस तरह की गैर-जिम्मेदाराना कार्रवाई जारी रही, तो प्रदेशभर के सभी इंजीनियर अनिश्चितकाल के लिए काम बंद कर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।