{"_id":"68ac4a550073ad4f130cd4f1","slug":"he-was-stealing-at-the-behest-of-his-friend-when-his-step-mother-stopped-him-he-was-murdered-sagar-news-c-1-1-noi1338-3325169-2025-08-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"बेटा निकला कातिल: घर में कर रहा था चोरी, मां ने देखा तो बेटे ने गला दबाकर उतारा मौत के घाट, इसलिए करता था नफरत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बेटा निकला कातिल: घर में कर रहा था चोरी, मां ने देखा तो बेटे ने गला दबाकर उतारा मौत के घाट, इसलिए करता था नफरत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सागर
Published by: सागर ब्यूरो
Updated Mon, 25 Aug 2025 06:35 PM IST
विज्ञापन
सार
सागर के गोपालगंज में सौतेले बेटे अजय ने दोस्त राहुल के उकसावे पर नकदी-जेवर चोरी के दौरान मां साधना को रोकने पर गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात के बाद वह जेवर-रुपये लेकर बीना भागा और राहुल से मिला। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेवर बरामद किए और जेल भेज दिया।

पुलिस गिरफ्त में आरोपी
विज्ञापन
विस्तार
सागर शहर के गोपालगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम को हुई हत्या के मामले में पुलिस ने मृतका के सौतेले बेटे और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका के छोटे बेटे अजय ने अपने दोस्त के कहने पर ही घर से नकदी व जेवर चुराए और मां के रोकने पर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी।

Trending Videos
ये भी पढ़ें- महिला की झोपड़ी में मिला 48 लाख कैश, नशेड़ियों के साथ जोरों पर था धंधा
विज्ञापन
विज्ञापन
घर में चोरी के लिए दोस्त ने उकसाया था
मृतक का दोस्त देवास निवासी राहुल यादव मोबाइल पर अजय को चोरी और हत्या करने के लिए उकसा रहा था। अजय का दोस्त राहुल बीना में था। हत्या के बाद घर से रुपये व मां के जेवर लेकर अजय ट्रेन से सीधे बीना गया, जहां उसे राहुल मिला, बाद वह इंदौर भाग रहा था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से पुलिस ने घर से चोरी किए गए कुछ रुपये व सभी जेवर बरामद कर लिए हैं। गिरफ्तारी के बाद पहले तो अजय पुलिस को गुमराह करने के लिए पिता द्वारा हत्या की बात कह रहा था, लेकिन पुलिस ने जब उसके मोबाइल पर राहुल से बातचीत और मैसेज को देखा और सख्ती से पूछताछ की। इस पर आरोपी ने हत्या करना स्वीकार कर लिया।
ये भी पढ़ें- शादी के लिए तैयार थे घर वाले, फिर युवती को रास नहीं आई लिव-इन पार्टनर की ये डिमांड, लगा लिया फंदा
पुलिस ने बताया कि राहुल इंदौर में अजय के साथ काम करता था, जहां दोनों की दोस्ती हुई। इसके बाद राहुल ने ही उसे घर से रुपये व जेवर लेकर आने की कहकर सागर भेजा था। शुक्रवार शाम को जब वह घर की अलमारी में रखे रुपये व जेवर लेकर जा रहा था, तो मां ने उसे रोका। सौतेली मां होने के कारण मृतका साधना से वह पहले से ही नफरत करता था। उसी नफरत के चलते उसने साधना की गला दबाकर घर की रसोई में हत्या कर दी तथा वहां से भाग गया और सीधे अपने दोस्त से मिला। पुलिस ने अजय व उसके दोस्त राहुल पर मामला कायम कर लिया है। सोमवार को दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।