{"_id":"69048b97f73f056537090194","slug":"hindus-are-selling-their-homes-and-migrating-from-muslim-majority-areas-sagar-news-c-1-1-noi1338-3575059-2025-10-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sagar News: मुस्लिम बहुल क्षेत्र से मकान बेचकर पलायन कर रहे हिन्दू, प्रशासन ने खरीदी-बिक्री पर बढ़ाई निगरानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sagar News: मुस्लिम बहुल क्षेत्र से मकान बेचकर पलायन कर रहे हिन्दू, प्रशासन ने खरीदी-बिक्री पर बढ़ाई निगरानी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सागर
Published by: सागर ब्यूरो
Updated Fri, 31 Oct 2025 08:18 PM IST
सार
मध्यप्रदेश के सागर में हिन्दुओं के पलायन को रोकने के लिए प्रशासन ने शनिचरी और शुक्रवारी क्षेत्रों में मुस्लिमों द्वारा हिन्दुओं के मकान खरीदने पर रोक लगा दी है। अब रजिस्ट्री से पहले एसडीएम जांच करेंगे। शिकायत के बाद मानवाधिकार आयोग की रिपोर्ट पर यह कार्रवाई की गई है।
विज्ञापन
मकानों पर लगे ताले
विज्ञापन
विस्तार
मध्यप्रदेश के सागर शहर में मिश्रित आबादी वाले कई ऐसे क्षेत्रों से अपने-अपने मकान बेचकर जा रहे हिन्दुओं का पलायन रोकने प्रशासन ने ऐसे हिंदुओं के मकान मुस्लिमों द्वारा खरीदने पर रोक लगा दी है। यह रोक शनिचरी और शुक्रवारी आवासीय क्षेत्रों में लगाई गई है। प्रशासन ने निर्देश दिए हैं कि अगले आदेश तक न तो इनमें किसी मकान की रजिस्ट्री की जाए और न ही किसी संपत्ति का पंजीयन। पहले एसडीएम स्तर के अधिकारी जांच करेंगे, उसके बाद मकानों की रजिस्ट्री और पंजीयन के बारे में निर्णय लिया जाएगा।
Trending Videos
दरअसल, पूर्व में मिश्रित आबादी वाले ये दोनों शहरी वार्ड क्षेत्र अब मुस्लिम बहुल हो चुके हैं। पता लगा है कि दोनों क्षेत्रों में पिछले पांच साल में करीब दो दर्जन हिंदू परिवार अपने-अपने मकान मुस्लिमों को बेचकर पलायन कर गए। वहीं 63 से अधिक परिवार दूसरी जगह चले गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- ये कैसी मोहब्बत: बच्चों की करने वाले थे सगाई, तैयारियां करते-करते लड़के की मां लड़की के पिता संग हो गई फरार
हिंदू संगठनों ने लगाया आरोप
हिंदूवादी संगठनों का आरोप है कि इन क्षेत्रों में दबंग मुस्लिम हिंदुओं को इसलिए परेशान करते हैं, जिससे वे उन्हें औने-पौने दामों पर मकान बेचकर चले जाएं। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने भी मामले का संज्ञान लेकर जिला प्रशासन से समुचित कार्रवाई को कहा था।जानकारी के अनुसार 2020-21 से 2024-25 तक शुक्रवारी-शनिचरी वार्ड में करीब दो दर्जन हिंदू परिवारों ने अपने मकान मुस्लिमों को बेचा है। कलेक्टर संदीप जीआर ने जिला पंजीयक को पत्र जारी कर सागर के शनिचरी-शुक्रवारी क्षेत्र के हिंदू समाज के मानवाधिकारों के उल्लंघन एवं जबरन पलायन का जिक्र करते हुए संपत्ति के क्रय-विक्रय पर रोक लगाने के आदेश जारी किए हैं। कलेक्टर ने कहा है कि इस संबंध में राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग से मिली शिकायत के बाद शनिचरी-शुक्रवारी वार्ड में स्थायी रूप से निवासरत वार्डवासियों के मकानों के क्रय-विक्रय के संबंध में पंजीयन कार्यालय में स्लॉट बुकिंग के पूर्व एसडीएम को जानकारी दी जाए। ताकि उक्त विनिमय के संबंध में एसडीएम द्वारा क्रेता-विक्रेता से व्यक्तिगत संपर्क कर उसकी सहमति का पता चलाया जा सके। इसके बाद ही संपत्ति का पंजीयन होगा।
आयोग में की गई शिकायत के बाद जागा प्रशासन
राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग में की गई शिकायत में आरोप लगाया है कि पिछले कुछ वर्षों में, यहां के 41 हिंदू-स्वामित्व वाले घरों को केवल मुसलमानों ने बेचा और खरीदा है और 63 हिंदू परिवारों (लगभग 288 लोग) को बाहर जाना पड़ा। शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए हिंदू घरों के बाहर मांस फेंका जाना, महिलाओं का उत्पीड़न और नकली प्रेम संबंधों के माध्यम से संपत्ति की जबरन बिक्री जैसी घटनाएं हुई हैं। इन कार्यों ने भय पैदा किया है और समानता, रहने और घूमने की स्वतंत्रता और धार्मिक स्वतंत्रता जैसे बुनियादी अधिकारों का उल्लंघन किया है। शिकायतकर्ता ने मामले में आयोग के हस्तक्षेप की मांग की गई। शिकायत के बाद आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगो ने दोनों वार्डों का दौरा भी किया जिसके बाद यह कार्रवाई हुई।
ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय एकता दिवस: सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर ली एकता की शपथ, भोपाल में होगा ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन
हिंदू संगठन कर रहे संपर्क
दरअसल शहर के बीचों-बीच स्थित शुक्रवारी-शनिचरी दो वार्ड हैं, जिनमें सात हजार से अधिक मतदाता हैं। यहां पर हिंदू-मुस्लिम परिवारों की बराबर आबादी है। पुलिस और प्रशासन द्वारा सुरक्षा की दृष्टी से इन दोनों वार्डों को अतिसंवेदनशील क्षेत्र में शामिल किया गया है। हिंदू परिवारों के पलायन की जानकारी के बाद हिंदू वादी संगठनों ने सक्रीयता बढ़ा दी है। हिंदू संगठन घर-घर संपर्क कर यहां निवासरत हिंदू परिवारों से बातचीत कर उन्हें दूसरे समुदाय से होने वाले किसी भी दबाव, परेशानी या अन्य समस्याओं को पूछकर पलायन न करने की अपील कर रहे हैं।
इस मामले में बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य ओंकार सिंह ने कहा कि यहां पर हिंदू परिवारों को मुस्लिमों द्वारा तरह-तरह से परेशान किया जाता है। जिसके चलते हिंदू परिवार वहां रहना पसंद नहीं कर रहे। प्रशासन की अनदेखी के चलते वहां फिर से खुले में मांस की दुकानें लगने लगी हैं। लाउड स्पीकर लग गए हैं। यही कारण है कि हिंदू परिवार अपनी सम्पत्तियां बेचकर पलायन कर रहे हैं।

मकानों पर लगे ताले