{"_id":"680f7734fac54d43fc0cb1b5","slug":"mla-lariya-met-cm-in-sagars-sanondha-riot-case-said-the-case-should-be-re-examined-sagar-news-c-1-1-noi1338-2885715-2025-04-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sagar News: सनौधा उपद्रव मामले में पुनर्विवेचना की मांग, मुख्यमंत्री से मिले विधायक लारिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sagar News: सनौधा उपद्रव मामले में पुनर्विवेचना की मांग, मुख्यमंत्री से मिले विधायक लारिया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सागर
Published by: सागर ब्यूरो
Updated Mon, 28 Apr 2025 06:57 PM IST
सार
विधायक लारिया ने मुख्यमंत्री से अपील की कि किसी भी निर्दोष व्यक्ति को आरोपी न बनाया जाए और मामले की पुनः विवेचना करवाई जाए। मुख्यमंत्री ने इस पर सहमति जताई।
विज्ञापन
सीएम से मुलाकात।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सागर जिले की नरयावली विधानसभा के विधायक इंजी. प्रदीप लारिया ने भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की। इस मुलाकात में विधानसभा अंतर्गत सानौधा में हुए उपद्रव के मामले में निर्दोष युवकों पर FIR कर आरोपी बनाए जाने के मामले में चर्चा हुई। उन्होंने मुख्यमंत्री से सनौधा मामले में किसी भी निर्दोष को आरोपी न बनाये जाने और प्रकरण की पुनः विवेचना कराने का अनुरोध किया। विधायक की मांग पर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने विधायक लारिया को आश्वस्त किया कि किसी भी निर्दोष को आरोपी नहीं बनाया जाएगा।
ये भी पढ़ें- अपराध से नेक कामों की ओर अग्रसर होते ये तीन गांव, पहले 22 और अब 44 आरोपियों ने किया सरेंडर
जानकारी देते हुए विधायक लारिया ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने जल्दबाजी कर निर्दोष लोगों के नाम FIR दर्ज कर ली है, जिनमें से सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इस विषय को लेकर उन्होंने उच्चाधिकारियों से भी चर्चा की थी। अब सीएम डॉक्टर मोहन यादव के सामने इस विषय को रखा है।
ये भी पढ़ें- छात्राओं से दरिंदगी: फरहान की मोबाइल में मिले कई युवतियों के अश्लील वीडियो, इनकी प्रेमिकाओं की भूमिका संदिग्ध
गौरतलब हो कि 18 अप्रैल की रात सागर जिले के सनौधा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक विशेष समुदाय का युवक अनस खान हिंदू धर्म की युवती को शादी के एक दिन पहले भगा ले गया था। इसके बाद ग्रामीणों में काफी नाराजगी के चलते कुछ अज्ञात लोगों ने उपद्रव कर दिया था। इसमें आरोपी सहित, हिंदू संगठन और अन्य सात लोगों पर मामला दर्ज किया गया था। विधायक ने पुलिस पर जल्दबाजी करने के आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात कर मामले की पुनः विवेचना करने की बात कही। वहीं हिंदू संगठन के सदस्यों पर पुलिस द्वारा मामला दर्ज करने तथा मामले में बेगुनाह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने से जिले के हिंदू संगठनों में काफी नाराजगी है।
Trending Videos
ये भी पढ़ें- अपराध से नेक कामों की ओर अग्रसर होते ये तीन गांव, पहले 22 और अब 44 आरोपियों ने किया सरेंडर
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी देते हुए विधायक लारिया ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने जल्दबाजी कर निर्दोष लोगों के नाम FIR दर्ज कर ली है, जिनमें से सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इस विषय को लेकर उन्होंने उच्चाधिकारियों से भी चर्चा की थी। अब सीएम डॉक्टर मोहन यादव के सामने इस विषय को रखा है।
ये भी पढ़ें- छात्राओं से दरिंदगी: फरहान की मोबाइल में मिले कई युवतियों के अश्लील वीडियो, इनकी प्रेमिकाओं की भूमिका संदिग्ध
गौरतलब हो कि 18 अप्रैल की रात सागर जिले के सनौधा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक विशेष समुदाय का युवक अनस खान हिंदू धर्म की युवती को शादी के एक दिन पहले भगा ले गया था। इसके बाद ग्रामीणों में काफी नाराजगी के चलते कुछ अज्ञात लोगों ने उपद्रव कर दिया था। इसमें आरोपी सहित, हिंदू संगठन और अन्य सात लोगों पर मामला दर्ज किया गया था। विधायक ने पुलिस पर जल्दबाजी करने के आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात कर मामले की पुनः विवेचना करने की बात कही। वहीं हिंदू संगठन के सदस्यों पर पुलिस द्वारा मामला दर्ज करने तथा मामले में बेगुनाह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने से जिले के हिंदू संगठनों में काफी नाराजगी है।