सागर में अमानवीय घटना: दलित युवक को बीच बाजार में जलाने की कोशिश, वीडियो ने मचाया हड़कंप; पुलिस आई हरकत में
करीब 15 दिन पुरानी इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। युवक गंभीर रूप से झुलस गया, जबकि बचाने पहुंची उसकी मां से भी आरोपियों ने अभद्रता की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
विस्तार
सागर जिले के रहली चांदपुर गांव में बीच बाजार में एक दलित युवक को जिंदा जलाकर मारने की कोशिश की गई है। घटना में युवक गंभीर रूप से जल गया, जिसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। घटना करीब 15 दिन पहले की बताई जा रही है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। घटना के दौरान उसकी बुजुर्ग मां जब बचाने गई तो आरोपियों ने उनसे भी अभद्रता की। दलित महिला ने पुलिस थाने में शिकायती आवेदन देकर घटना को अंजाम देने वाले तीनों युवकों पर कार्रवाई की मांग की है।
आवेदन में 62 वर्षीय दलित बुजुर्ग महिला केशररानी अहिरवार अपने परिजनों के साथ थाना रहली पहुंचीं और कहा कि 11 अक्टूबर की रात करीब 12 बजे बाजार में एक दुकान के सामने मेरा मंझला बेटा हेमराज अहिरवार पड़ा था, जो नशे की हालत में था। मैं उसे ढूंढ रही थी, जो मुझे चांदपुर बस स्टैंड पर पड़ा मिला। वहीं गांव के रहने वाले हेमराज पिता कलू अहिरवार, नरेश पिता लच्छू साहू मेरे बेटे के पास कचरा रख रहे थे, इसी दौरान हेमराज अहिरवार ने आग लगा दी। जिससे मेरे बेटे के कपड़े जल गए और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर आग लग गई।
बेटे के चिल्लाने पर मैं पहुंची और आग बुझाई, तो तीनों युवकों ने अभद्रता कर मुझे भी जातिगत अपशब्द कहते हुए जिंदा जलाने की धमकी दी। घटना के बाद मैं दहशत में बेटे को अस्पताल ले गई, फिर वहां से लौटकर हिम्मत जुटाकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची।
ये भी पढ़ें- अस्पताल की सुरक्षा में सेंध: महिला नवजात बच्ची को उठा ले गई, घटना का CCTV आया सामने; मचा हड़कंप तलाश शुरू
बूढ़ी मां ने अपने बेटे को न्याय दिलाने के लिए पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है कि मेरे बेटे को आग लगाने वाले आरोपियों को बख्शा न जाए एवं मेरे पूरे परिवार को जान का खतरा है, क्योंकि आरोपी इसके पहले भी गंभीर मामले को अंजाम दे चुके हैं। फिलहाल युवक को आग लगाते हुए एक व्यक्ति और उसके साथी नजर आ रहे हैं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस भी हरकत में आ गई है। बता दें कि यह वीडियो कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करता नजर आ रहा है। आरोपी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम देते नजर आ रहे हैं।