{"_id":"68177f86e84053c14d068a5a","slug":"sagars-sohail-will-lead-the-indian-team-in-kudo-world-cup-sagar-news-c-1-1-noi1338-2908630-2025-05-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP: कूडो वर्ल्ड कप में सागर के सोहेल करेंगे भारतीय टीम का नेतृत्व, बुल्गारिया में आयोजित होगी प्रतियोगिता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP: कूडो वर्ल्ड कप में सागर के सोहेल करेंगे भारतीय टीम का नेतृत्व, बुल्गारिया में आयोजित होगी प्रतियोगिता
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सागर
Published by: सागर ब्यूरो
Updated Sun, 04 May 2025 09:01 PM IST
सार
Sagar: सोहेल के अलावा देश के 3 और खिलाड़ी विश्व कप में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे, जिनमें वैष्णवी सिंह (FM-220), प्रिया थापा (महिला 220+ वर्ग) और बाबू चौधरी (M-270) हैं। इन सभी ने 2024 सीजन में केआईएफ द्वारा मान्यता प्राप्त कंपटीशन में अपने प्रदर्शन के आधार पर क्वालीफाई किया है।
विज्ञापन
सोहेल खान कूड़ो खिलाड़ी
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन
विस्तार
जापानीज मिक्स्ड कोम्बैट मार्शल आर्ट के खेल, कूडो में दुनियाभर में नया मुकाम बना चुके सोहेल खान ने कूडो इंटरनेशनल फेडरेशन (केआईएफ) द्वारा जारी वर्ल्ड रैंकिंग में 12वां स्थान हासिल किया है। इस उपलब्धि के चलते सोहेल खान को कूडो वर्ल्ड कप 2025 के लिए सीधी एंट्री मिल गयी है। वे बुल्गारिया में होने वाले वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे। ये रैंकिंग यूरेशियन कूडो कप- 2024 में सोहेल के शानदार प्रदर्शन की बदौलत मिली है। जहां उन्होंने ने कांस्य पदक जीता था। सोहेल खान सागर के रहने वाले हैं और खेल परिसर सागर मे कूडो खेल का डॉ मोहम्मद ऐजा खान से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
भारत के 4 खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप में मिला स्थान
कूडो इंटरनेशनल फेडरेशन की कैटेगरी की रैंकिंग में भारत के 4 खिलाड़ियों को स्थान मिला है। जिसमें सागर के सोहेल खान मेल पी आई 250 में 12वें स्थान पर हैं। इस रैंकिंग से उन्हें सीधे बुल्गारिया में होने वाले कूडो वर्ल्ड कप में एंट्री मिल गई। जुलाई में होने वाले इस टूर्नामेंट की तैयारियों में सोहेल जुट गए हैं।
पढ़ें: विस अध्यक्ष तोमर के बेटे के रिसेप्शन में सेलिब्रेटी और VVIP गेस्ट का जमावड़ा, उपराष्ट्रपति धनखड़ भी पहुंचे
सोहेल के अलावा देश के 3 और खिलाड़ी विश्व कप में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे, जिनमें वैष्णवी सिंह (FM-220), प्रिया थापा (महिला 220+ वर्ग) और बाबू चौधरी (M-270) हैं। इन सभी ने 2024 सीजन में केआईएफ द्वारा मान्यता प्राप्त कंपटीशन में अपने प्रदर्शन के आधार पर क्वालीफाई किया है। बता दें कि कूडो में शानदार विश्वस्तरीय प्रदर्शन के चलते सोहेल को स्पोर्ट्स कोटे के तहत इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में नौकरी मिली है।
कूडो खेल में दुनिया भर में सोहेल का नाम
कूडो प्लेयर सोहेल का नाम पूरी दुनिया में है। वे 2017 जूनियर वर्ल्ड कप के स्वर्ण पदक विजेता, अक्षय कुमार कुडो टूर्नामेंट में 4 बार के अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता और 2023 टोक्यो में सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनलिस्ट रह चुके हैं। अपनी इस उपलब्धि पर सोहेल खान ने कहा विश्व स्तर पर टॉप खिलाड़ियों में शामिल होना मेरे लिए गर्व की बात है। उनकी इस उपलब्धि पर कूडो एसोसिएशन ऑफ मध्यप्रदेश के चेयरमैन नगर विधायक शैलेन्द्र जैन, सागर कालेक्टर संदीप जी आर, एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ मोहम्मद ऐजा खान ने बधाईया एवं शुभकामनायें दी।
कूडो इंटरनेशनल फेडरेशन की रैंकिंग
Trending Videos
भारत के 4 खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप में मिला स्थान
कूडो इंटरनेशनल फेडरेशन की कैटेगरी की रैंकिंग में भारत के 4 खिलाड़ियों को स्थान मिला है। जिसमें सागर के सोहेल खान मेल पी आई 250 में 12वें स्थान पर हैं। इस रैंकिंग से उन्हें सीधे बुल्गारिया में होने वाले कूडो वर्ल्ड कप में एंट्री मिल गई। जुलाई में होने वाले इस टूर्नामेंट की तैयारियों में सोहेल जुट गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें: विस अध्यक्ष तोमर के बेटे के रिसेप्शन में सेलिब्रेटी और VVIP गेस्ट का जमावड़ा, उपराष्ट्रपति धनखड़ भी पहुंचे
सोहेल के अलावा देश के 3 और खिलाड़ी विश्व कप में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे, जिनमें वैष्णवी सिंह (FM-220), प्रिया थापा (महिला 220+ वर्ग) और बाबू चौधरी (M-270) हैं। इन सभी ने 2024 सीजन में केआईएफ द्वारा मान्यता प्राप्त कंपटीशन में अपने प्रदर्शन के आधार पर क्वालीफाई किया है। बता दें कि कूडो में शानदार विश्वस्तरीय प्रदर्शन के चलते सोहेल को स्पोर्ट्स कोटे के तहत इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में नौकरी मिली है।
कूडो खेल में दुनिया भर में सोहेल का नाम
कूडो प्लेयर सोहेल का नाम पूरी दुनिया में है। वे 2017 जूनियर वर्ल्ड कप के स्वर्ण पदक विजेता, अक्षय कुमार कुडो टूर्नामेंट में 4 बार के अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता और 2023 टोक्यो में सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनलिस्ट रह चुके हैं। अपनी इस उपलब्धि पर सोहेल खान ने कहा विश्व स्तर पर टॉप खिलाड़ियों में शामिल होना मेरे लिए गर्व की बात है। उनकी इस उपलब्धि पर कूडो एसोसिएशन ऑफ मध्यप्रदेश के चेयरमैन नगर विधायक शैलेन्द्र जैन, सागर कालेक्टर संदीप जी आर, एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ मोहम्मद ऐजा खान ने बधाईया एवं शुभकामनायें दी।
कूडो इंटरनेशनल फेडरेशन की रैंकिंग
- M-250 श्रेणी– वर्ल्ड कप 2025 वरीयता सूची में
- रयोता ओनोदेरा (जापान)
- विलियस तारासेविसियस (लिथुआनिया)
- हादझिएव रूसी (बुल्गारिया)
- लाउटारो डियाज़ (चिली)
- एर्माकोव इलिया (रूस)
- रेमस मोगा (रोमानिया)
- रोनाल्ड वर्गास (कोलंबिया)
- मोसेन बाघी नसराबादी (ईरान)
- त्सुबासा टेरासाका (जापान)
- पोचिनी वालेरियो (इटली)
- एंगस क्वांग (कनाडा)
- सोहेल खान (भारत) शामिल हैं