{"_id":"6938120353dfc3f27104d1c0","slug":"the-accused-in-the-blackbuck-poaching-case-will-be-interrogated-by-the-forest-department-and-the-special-task-force-stf-on-a-4-day-forest-remand-sagar-news-c-1-1-noi1338-3716326-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"काला हिरण शिकार: आरोपी डॉक्टर वसीम खान सहित सहयोगी चार दिन की फॉरेस्ट रिमांड पर, STF करेगी पूछताछ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
काला हिरण शिकार: आरोपी डॉक्टर वसीम खान सहित सहयोगी चार दिन की फॉरेस्ट रिमांड पर, STF करेगी पूछताछ
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सागर
Published by: सागर ब्यूरो
Updated Tue, 09 Dec 2025 09:27 PM IST
सार
काले हिरण के शिकार मामले में कोर्ट ने मुख्य आरोपी डॉक्टर वसीम खान और उसके साथियों को रिमांड पर भेजा है। अब आरोपियों से STF पूछताछ करेगी। माना जा रहा है कि यह सिर्फ शिकार का मामला नहीं है।
विज्ञापन
रेंज कार्यालय राहतगढ़।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले में सामने आए काले हिरण शिकार मामले की जांच ने अब तेजी पकड़ ली है। मंगलवार को कोर्ट ने मुख्य आरोपी डॉक्टर वसीम खान और उसके साथियों को चार दिन की फॉरेस्ट रिमांड पर भेज दिया है। रिमांड के दौरान वन विभाग और STF की संयुक्त टीम आरोपियों से गहन पूछताछ करेगी, जिसमें वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के गंभीर उल्लंघन के साथ-साथ अवैध वन्यजीव व्यापार की संभावनाओं की भी जांच की जाएगी।
जांच एजेंसियों के अनुसार आरोपियों के मोबाइल फोन, लैपटॉप, बैंक खातों और पैसों के लेनदेन से जुड़े दस्तावेज खंगाले जाएंगे। साथ ही घटना के दिन आरोपी किन-किन लोगों से संपर्क में थे, किससे बातचीत हुई और उनके बीच क्या लेन-देन या योजना बनी, इसकी भी जांच की जाएगी। ट्रेनी IFS अधिकारी जयप्रकाश ने बताया कि इस मामले को सिर्फ शिकार की घटना मानकर नहीं बल्कि वन्यजीव व्यापार (Wildlife Trade) से जोड़कर भी जांच की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में यह संकेत मिले हैं कि आरोपी यह अवैध गतिविधि लंबे समय से कर रहे थे और काले हिरण का मांस मुंबई के एक होटल में सप्लाई किया जाता था। जांच टीम अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह नेटवर्क कितना बड़ा है। क्या इसके पीछे कोई संगठित गिरोह शामिल है। आरोपियों के भोपाल स्थित क्लीनिक के साथ अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की तैयारी की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार यह भी जांच का विषय है कि कितनी बार शिकार किया गया और क्या इससे पहले भी प्रदेश के अन्य वन क्षेत्रों में ऐसी घटनाएं हुई हैं। टीम इस बात को भी ट्रैक कर रही है कि क्या आरोपियों के विदेश में भी किसी से संपर्क या अवैध सप्लाई चेन जुड़ा हुआ है।
ये भी पढ़ें- Dhurandhar Movie: पर्दे के साथ-साथ सिनेमा हॉल में भिड़े 'धुरंधर', फिल्म में इमोशनल सीन आते ही बिगड़ी बात, Video
वन विभाग का मानना है कि रिमांड की अवधि इस मामले में अहम साबित होगी और कई बड़े खुलासे सामने आ सकते हैं। इस कार्रवाई से वन्यजीव संरक्षण से जुड़े संगठनों और जागरूक नागरिकों में राहत की भावना देखने को मिली है। फिलहाल, जांच एजेंसियां आरोपियों के बयान, डिजिटल सुबूत और नेटवर्क की जांच में जुटी हुई है। आने वाले दिनों में इस मामले में और महत्वपूर्ण खुलासे होने की संभावना है।
Trending Videos
जांच एजेंसियों के अनुसार आरोपियों के मोबाइल फोन, लैपटॉप, बैंक खातों और पैसों के लेनदेन से जुड़े दस्तावेज खंगाले जाएंगे। साथ ही घटना के दिन आरोपी किन-किन लोगों से संपर्क में थे, किससे बातचीत हुई और उनके बीच क्या लेन-देन या योजना बनी, इसकी भी जांच की जाएगी। ट्रेनी IFS अधिकारी जयप्रकाश ने बताया कि इस मामले को सिर्फ शिकार की घटना मानकर नहीं बल्कि वन्यजीव व्यापार (Wildlife Trade) से जोड़कर भी जांच की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में यह संकेत मिले हैं कि आरोपी यह अवैध गतिविधि लंबे समय से कर रहे थे और काले हिरण का मांस मुंबई के एक होटल में सप्लाई किया जाता था। जांच टीम अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह नेटवर्क कितना बड़ा है। क्या इसके पीछे कोई संगठित गिरोह शामिल है। आरोपियों के भोपाल स्थित क्लीनिक के साथ अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की तैयारी की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूत्रों के अनुसार यह भी जांच का विषय है कि कितनी बार शिकार किया गया और क्या इससे पहले भी प्रदेश के अन्य वन क्षेत्रों में ऐसी घटनाएं हुई हैं। टीम इस बात को भी ट्रैक कर रही है कि क्या आरोपियों के विदेश में भी किसी से संपर्क या अवैध सप्लाई चेन जुड़ा हुआ है।
ये भी पढ़ें- Dhurandhar Movie: पर्दे के साथ-साथ सिनेमा हॉल में भिड़े 'धुरंधर', फिल्म में इमोशनल सीन आते ही बिगड़ी बात, Video
वन विभाग का मानना है कि रिमांड की अवधि इस मामले में अहम साबित होगी और कई बड़े खुलासे सामने आ सकते हैं। इस कार्रवाई से वन्यजीव संरक्षण से जुड़े संगठनों और जागरूक नागरिकों में राहत की भावना देखने को मिली है। फिलहाल, जांच एजेंसियां आरोपियों के बयान, डिजिटल सुबूत और नेटवर्क की जांच में जुटी हुई है। आने वाले दिनों में इस मामले में और महत्वपूर्ण खुलासे होने की संभावना है।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X