Sagar News: देवरी कलां में दिनदहाड़े चोरी, 20 मिनट में 4 लाख के जेवर व नकदी पर हाथ साफ; जानें कैसी हुई वारदात
Sagar News: घटना की सूचना मिलते ही देवरी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की मदद से सुराग जुटाने की कोशिश की। थाना प्रभारी मीनेष भदौरिया ने बताया कि चोरी गए सामान की कीमत करीब ढाई लाख रुपये आंकी गई है।
विस्तार
सागर जिले के देवरी कलां नगर की कुसुम विहार कॉलोनी में चोरों ने दिनदहाड़े एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए महज 20 मिनट में करीब 4 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया।
कैसे दिया वारदात को अंजाम
बता दें कि ग्राम छीर स्थित कुसुम विहार कॉलोनी में रहने वाले जल संसाधन विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी आर.के. पटेल के घर यह घटना हुई। पटेल अपनी पत्नी को लेने दोपहर करीब 2:30 बजे मानिकचंद्र चौराहे गए थे। जब वे लौटे तो उन्होंने गेट का ताला खोलकर देखा कि अंदर का सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी का लॉकर खुला था।
गायब हुए जेवर व नकदी
पटेल के अनुसार, चोरों ने लॉकर से 5 तोले सोने के जेवरात, जिनमें एक जोड़ी झुमकी, दो सोने की अंगूठियां, कान के टॉप्स, एक पांचाली, 22 मोती की चांदी की बड़ी पायल (एक जोड़ी), छोटी पायल (एक जोड़ी) और 8-10 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही देवरी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की मदद से सुराग जुटाने की कोशिश की। थाना प्रभारी मीनेष भदौरिया ने बताया कि चोरी गए सामान की कीमत करीब ढाई लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और चोरों की तलाश जारी है।
20 मिनट में चोरी कर हुए फरार
पीड़ित पटेल ने बताया कि चोर मुख्य गेट के ऊपर से कूदकर अंदर घुसे, क्योंकि घर के अंदर के दरवाजे में ताला नहीं था। चोरों ने जल्दी-जल्दी अलमारी का लॉकर तोड़कर जेवरात व नकदी चुराई और महज 15-20 मिनट में फरार हो गए। दिलचस्प बात यह रही कि मकान के आसपास उनके परिजनों के भी घर हैं, लेकिन किसी को चोरी की भनक तक नहीं लगी। जब पटेल पत्नी के साथ लौटे, तब उन्हें वारदात का पता चला। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के जरिए चोरों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के प्रयास में जुटी हुई है।