{"_id":"6937ea30061eed804704d3f3","slug":"the-trend-of-possessing-weapons-is-increasing-among-the-youth-police-seized-two-pistols-two-knives-and-cartridges-from-a-minor-sagar-news-c-1-1-noi1338-3716063-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sagar News: अवैध हथियार तस्करी, नाबालिग के पास पिस्टल, चाकू और कारतूस बरामद, साथी फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sagar News: अवैध हथियार तस्करी, नाबालिग के पास पिस्टल, चाकू और कारतूस बरामद, साथी फरार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सागर
Published by: सागर ब्यूरो
Updated Tue, 09 Dec 2025 04:19 PM IST
सार
किशोर न्यायालय के पास नाबालिग के पास से पिस्टल, कारतूस और चाकू मिलने पुलिस अब मामले को गंभीरता से ले रही है। घटना के बाद पुलिस अब तस्करों की कड़ी और सप्लाई नेटवर्क की जांच में जुट गई है।
विज्ञापन
पुलिस थाना सिविल लाइन।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सागर शहर में नाबालिगों किशोर उम्र के नवयुवकों में हथियार रखने का चलन बढ़ता जा रहा है। शहर की सिविल लाइन पुलिस ने किशोर न्यायालय के पास से एक नाबालिग को पकड़ा है। उससे दो पिस्टल और जिंदा कारतूस सहित दो घातक चाकू बरामद किए हैं। यह पूरा मामला हथियार तस्करी से जुड़ सकता है। पकड़े गये नाबालिग का एक साथी मौके से फरार हो गया है। वह भी नाबालिग बताया जा रहा है। सिविल लाइन पुलिस के अनुसार हथियार कहां से आए, कहां ले जा रहे थे, इस संबंध में जांच चल रही है।
Trending Videos
पहले भी पकड़े गए हैं अवैध हथियार
सिविल लाइन थाना प्रभारी आनंद सिंह ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान किशोर न्यायालय के पास वाले इलाके में एक वैन की चेकिंग के दौरान हथियार मिले। एक नाबालिग दो पिस्टल और कारतूस के साथ पकड़ा गया। उसका एक साथी भाग निकला। उसकी तलाश चल रही है। पकड़े गए लड़के से पूछताछ चल रही है। मामले में जल्द खुलासा होगा। इसमें कुछ और लोगों के शामिल होने की बात सामने आ रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- खजुराहो कैबिनेट: बुंदेलखंड को बड़ा विकास पैकेज, नौरादेही में तीसरा चीता आवास, सागर-दमोह फोरलेन को मंजूरी
हथियारों की तस्करी की लिंक तलाशना बड़ी चुनौती
सूत्रों के अनुसार बुरहानपुर, छतरपुर और दमोह जिले से अवैध हथियारों की तस्करी की बात सामने आ रही है। इन स्थानों से पहले भी यहां 8-10 हजार में पिस्टल खपाई गई। ऑन डिमांड भी हथियारों की तस्करी चल रही है। पिस्टल की कीमत कारतूस की संख्या के आधार पर बढ़ जाती है। एक समय नवलपुर गांव तमंचों के लिए जाना जाता था।

कमेंट
कमेंट X