{"_id":"67c85ef228070b6986025d43","slug":"tribal-youth-accused-the-police-of-beating-him-and-releasing-him-after-taking-money-sagar-news-c-1-1-noi1338-2694697-2025-03-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sagar: आदिवासी युवक ने पुलिस पर मारपीट व रुपये लेकर छोड़ने का लगाया आरोप, पी़ड़ित ने एसपी से की शिकायत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sagar: आदिवासी युवक ने पुलिस पर मारपीट व रुपये लेकर छोड़ने का लगाया आरोप, पी़ड़ित ने एसपी से की शिकायत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सागर
Published by: सागर ब्यूरो
Updated Wed, 05 Mar 2025 08:13 PM IST
सार
Sagar: भूपेंद्र का आरोप है कि सिविल ड्रेस में एक महिला पुलिसकर्मी और थाना प्रभारी ने ठेकेदार से 3000 रुपये की मांग की। ठेकेदार ने किसी खाते में 2000 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए, जिसके बाद उसे छोड़ा गया।
विज्ञापन
मारपीट का आरोप
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन
विस्तार
नरयावली थाना क्षेत्र में एक आदिवासी युवक ने पुलिस पर मारपीट और अवैध वसूली का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित भूपेंद्र आदिवासी का कहना है कि उसके पैर में फ्रैक्चर के कारण रॉड लगी हुई है, इसके बावजूद पुलिसकर्मियों ने उसे सड़क पर पटककर पीटा।
Trending Videos
क्या है मामला?
भूपेंद्र के मुताबिक, वह सेमरा मेड़ा में बीना परियोजना डूब क्षेत्र के आरएफ 95 और आरएफ 96 बीट कचनौदा में वन विभाग द्वारा की जा रही लकड़ी कटाई के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली चला रहा था। लकड़ी को वन डिपो जरुवाखेड़ा भेजा जा रहा था, जिसके लिए सभी जरूरी परमिशन और कटिंग चालान भी थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी दौरान डायल 100 वाहन से एक ड्राइवर और महिला पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और उसे रोककर मारपीट करने लगे। इसके बाद उसे थाने ले जाया गया, जहां करीब डेढ़ घंटे तक बिठाए रखा गया। जब उसने परिजनों को फोन करने की कोशिश की, तो पुलिस ने उसका मोबाइल छीन लिया।
3000 रुपये की मांग, 2000 ऑनलाइन ट्रांसफर
भूपेंद्र का आरोप है कि सिविल ड्रेस में एक महिला पुलिसकर्मी और थाना प्रभारी ने ठेकेदार से 3000 रुपये की मांग की। ठेकेदार ने किसी खाते में 2000 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए, जिसके बाद उसे छोड़ा गया।
SP से की शिकायत
भूपेंद्र ने पुलिस की पिटाई से घायल होने की बात कही है। उसका कहना है कि पैर में लगी रॉड में तेज दर्द हो रहा है और वह ठीक से चल भी नहीं पा रहा। उसने सागर पुलिस अधीक्षक को फोन पर शिकायत दर्ज कराई और एसपी कार्यालय में लिखित आवेदन भी दिया। पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।