{"_id":"68f4e2b07e2aa7ed4e07e2e4","slug":"two-women-were-hit-by-a-train-one-died-on-the-spot-the-other-was-seriously-injured-sagar-news-c-1-1-noi1338-3537544-2025-10-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sagar News: ट्रेन की चपेट में आई दो महिलाएं, एक की मौके पर मौत, दूसरी गंभीर रूप से घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sagar News: ट्रेन की चपेट में आई दो महिलाएं, एक की मौके पर मौत, दूसरी गंभीर रूप से घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सागर
Published by: सागर ब्यूरो
Updated Sun, 19 Oct 2025 08:15 PM IST
सार
सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में राहतगढ़ रेलवे फाटक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से 80 वर्षीय महिला की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हुई। पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा और मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू की।
विज्ञापन
मौके पर मौजूद पुलिस
विज्ञापन
विस्तार
सागर शहर में मोतीनगर थाना क्षेत्र के राहतगढ़ रेलवे फाटक के पास रविवार शाम लगभग 5:30 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां रेलवे फाटक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Trending Videos
घटना की जानकारी मिलते ही मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू करते हुए घायल महिला को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा तथा मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- दीपावली पर रेलवे की विशेष तैयारी, कल भी खुले रहेंगे आरक्षण केंद्र,तीन जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन
थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने बताया कि दोनों महिलाएं रेलवे फाटक पार करने की कोशिश कर रही थीं, तभी अचानक तेज रफ्तार ट्रेन आ गई और वे उसकी चपेट में आ गईं। इस हादसे में सुभाष नगर निवासी लगभग 80 वर्षीय वृद्धा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साथ में मौजूद दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।मौके पर क्षेत्रवासियों की भीड़ जमा हो गई और कुछ समय के लिए रेलवे ट्रैक पर आवागमन प्रभावित रहा। पुलिस ने घटना की जानकारी रेलवे प्रशासन को भी दी है। मोतीनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

मौके पर मौजूद पुलिस

मदद करते लोग