सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   MP News: In Sehore, Shivraj and CM Mohan took a pledge to boost the morale of the army

MP News: सीहोर में सामूहिक विवाह सम्मेलन, शिवराज-सीएम मोहन ने दिलाया सेना का मनोबल बढ़ाने का संकल्प

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीहोर Published by: सीहोर ब्यूरो Updated Sat, 10 May 2025 07:23 PM IST
सार

शिवराज ने कहा कि भारत अद्भुत देश है, जहां शादी की शहनाइयों के साथ सीमा पर नगाड़े भी बजते हैं। उन्होंने सभी से देश और सेना के समर्थन का संकल्प लेने की अपील की। वहीं मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि भारत की संप्रभुता से समझौता नहीं किया जाएगा और आतंकवाद का करारा जवाब दिया जाएगा।

विज्ञापन
MP News: In Sehore, Shivraj and CM Mohan took a pledge to boost the morale of the army
सामूहिक विवाह सम्मेलन में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री मोहन यादव। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केंद्रीय कृषि विकास एवं कृषक कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारत देश अद्भुत है, जहां शहनाइयों के साथ-साथ सीमा पर नगाड़े भी बज रहे हैं। भारत की ओर कोई आंख उठाकर देखेगा, तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं। उन्होंने कहा कि आज हमारे नवदंपती भी भारतीय सेना के साथ खड़े हैं। विवाह एक ऐसा रिश्ता है, जिसमें मिलकर चलना पड़ता है। बेटियों के साथ संकल्प लीजिए कि हम सब देशवासी सरकार और सेनाओं का साथ देकर उनका मनोबल बढ़ाएंगे। कृषि मंत्री चौहान शनिवार को सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा क्षेत्र के भैरूंदा स्थित ग्राम पिपलानी में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में सामूहिक विवाह सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी, लाडली बहना और कन्यादान योजना जैसी सभी कल्याणकारी योजनाएं बखूबी संचालित हो रही हैं, जो पिछली सरकार में शुरू की गई थीं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव बुधनी विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं रहने देंगे।
Trending Videos


ये भी पढ़ें- पशुपतिनाथ मंदिर में अनुष्ठान, भारतीय सेना के मनोबल और सुरक्षा के लिए प्रार्थना
विज्ञापन
विज्ञापन


सामूहिक विवाह सम्मेलन में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री मोहन यादव नवयुगलों को आर

ये पीएम मोदी का समय है, दुश्मन एक नहीं सौ बार सोचता है : सीएम मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि यह नया भारत है, इसे कोई छेड़ेगा तो उसे छोड़ेंगे नहीं। भारत किसी पर हमला नहीं करता है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि निर्दोष भारतीयों का खून बहाने वालों को मिट्टी में मिला देंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भारत एक शक्ति संपन्न देश है, जो किसी भी दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने एक बार नहीं तीन-तीन बार सर्जिकल स्ट्राइक की है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने धर्म पूछकर बहनों का सुहाग उजाड़ा है। अब ऑपरेशन सिंदूर से आतंकी और उनके ठिकानें ध्वस्त किए जा रहे हैं। भारत की शक्ति को दुनिया देख रही है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सेनाएं दुश्मन को माकूल जवाब दे रही हैं। सीमा पर जवान तैनात हैं तो खेतों में हमारे किसान खड़े हैं। उन्होंने कहा कि देश के अनाज भंडार खाद्यान्नों से भरे पड़े हैं, देशवासी कतई चिंता न करें और अपनी सेनाओं के साथ मजबूती से खड़े रहें। उन्होंने कहा कि जब देश के सम्मान का सवाल आता है, तो चैन से नहीं बैठा जा सकता है। हम भारत माता पर सर्वस्व न्यौछावर कर देंगे, लेकिन अपनी संप्प्रभुता और सम्मान हर हाल में बनाए रखेंगे।

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर फेक न्यूज फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई, भोपाल कलेक्टर ने जारी किए आदेश

सामूहिक विवाह सम्मेलन में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री मोहन यादव नवयुगलों को आर

सम्मेलन में 572 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश विकसित राज्य बनने की ओर अग्रसर है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्यमंत्री काल में मध्यप्रदेश बिजली आपूर्ति और सिंचाई व्यवस्था में आत्मनिर्भर बना। प्रदेश के गांव-गांव तक सड़कों का जाल बिछा है। यह सिर्फ सामूहिक विवाह सम्मेलन का प्रसंग नहीं है, आज यहां बुधनी विधानसभा में विकास कार्यों को गति देने के लिए 170.42 करोड़ रुपये लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन भी हुआ है। यह इस क्षेत्र के विकास की ओर बड़ाया गया एक और नया कदम है। सम्मेलन में क्षेत्रीय जनजातीय (गोंड) समाज के 572 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। शिवराज सिंह चौहान ने सबसे पहले चंदा जुटाकर गरीब कन्याओं का विवाह कराने की शुरुआत की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पहले बेटियों का विवाह कठिन प्रसंग होता था। बेटी की शादी के लिए गरीबों और किसानों को अपनी जमीन तक बेचनी पड़ती थी, लेकिन केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सबसे पहले चंदा जुटाकर गरीब कन्याओं का विवाह कराने की शुरुआत की। बाद में शासन स्तर पर योजना तैयार की गई और सामूहिक विवाह सम्मेलनों की शुरुआत हुई। आज समाज का हर वर्ग इस योजना के जरिए न केवल फिजूलखर्ची जैसी कुरीतियों से बच रहा है। सामूहिक विवाह सम्मेलनों से समाज में वित्तीय मितव्ययता की प्रवृत्ति को भी प्रोत्साहन मिल रहा है। सनातन समाज में विवाह केवल दूल्हा-दुल्हन का रिश्ता नहीं है, यह दो परिवारों के लिए भी एक नए संबंध की शुरुआत है।

इन कार्यों की मुख्यमंत्री ने की घोषणा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पिपलानी में रामनिवास यादव के घर से आपसिंह बारेला के घर तक, पतिराम उइके के घर से सोहन धुर्वे के घर तक, रामदेव कुमरे के घर से भोंगी बारेला के घर तक, राजू गोंड के घर से रोड़ तक तथा बेडापानी आश्रम एवं भूरिडेरा मार्ग तक एक-एक किलोमीटर आरसीसी सडक़ निर्माण की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने 150 बाय 150 का सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा की। इस सामूहिक विवाह समारोह में सीहोर विधायक सुदेश राय, खातेगांव विधायक आशीष शर्मा, पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह राजपूत, अनुसूचित जनजातीय वित्त निगम की अध्यक्ष निर्मला बारेला, जिला पंचायत अध्यक्ष रचना सुरेंद्र मेवाड़ा, जनपद अध्यक्ष मंजू अवध पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय, देवीड़सिंह धुर्वे, दुलारी बाई, प्रेमनारायण उइके, विनिता उइके सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed