सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Sehore news: Devotion alone leads to God, Pandit Pradeep Mishra’s message in Sehore Bhagwat Katha

Sehore news: भागवत में बोले प्रदीप मिश्रा- शिव ही रोम-रोम में, अविरल भक्ति ही परमात्मा से मिलन का सच्चा मार्ग

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीहोर Published by: सीहोर ब्यूरो Updated Sat, 06 Sep 2025 01:23 PM IST
विज्ञापन
सार

सीहोर के अग्रवाल पंचायती भवन में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि सच्ची निष्ठा और सादगी से की गई भक्ति ही ईश्वर तक पहुंचाती है। शिव को सनातन धर्म का परम कारण बताया। गुरु को जीवन का मार्गदर्शक मानते हुए उन्होंने आत्मा-परमात्मा के मिलन को मानव जीवन का उद्देश्य कहा। 

Sehore news: Devotion alone leads to God, Pandit Pradeep Mishra’s message in Sehore Bhagwat Katha
सीहोर के बड़ा बाजार स्थित अग्रवाल पंचायती भवन में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सीहोर के बड़ा बाजार स्थित अग्रवाल पंचायती भवन में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने श्रद्धालुओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अविरल भक्ति ही परमात्मा से मिलने का मार्ग है। जितनी सादगी और भाव से पूजा होगी, भगवान उतनी जल्दी प्रसन्न होंगे। “माला फेरत जुग भया, फिरा न मन का फेर” की तरह केवल बाहरी आडंबर नहीं, बल्कि हृदय की सच्ची निष्ठा ही ईश्वर तक पहुंचाती है। उन्होंने कहा कि भक्ति को लेकर किसी की नकारात्मक बातों को महत्व न दें। राम, कृष्ण और महादेव की भक्ति किसी भी हाल में नहीं छोड़नी चाहिए।

loader
Trending Videos


पंडित प्रदीप मिश्रा ने आगे कहा कि शिव हमारे रोम-रोम में बसते हैं। जब तक श्वास है, तब तक शिव हैं। श्वास ही शिव है और श्वास रुकते ही शरीर शव बन जाता है। शिव सनातन धर्म का परम कारण और कार्य हैं। धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष – चारों पुरुषार्थ शिव से ही प्राप्त होते हैं। उन्होंने कहा कि जो शिव की शरण में नहीं है, वह दुख के गर्त में डूब जाता है। पुराणों में भी स्पष्ट है कि शिव और शक्ति का अपमान करने वाले को प्रकृति कभी क्षमा नहीं करती।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- राजा रघुवंशी मर्डर केस में 790 पेज की चार्जशीट दाखिल, सोनम को बनाया गया मुख्य आरोपी

गुरु ही शिव, गुरु ही देव
कथा वाचक ने कहा कि गुरु और ईश्वर में कोई भेद नहीं है। गुरु ही शिव हैं और गुरु ही देव हैं। बिना गुरु के मनुष्य का जीवन अधूरा है और भवसागर पार करना असंभव है। जिस तरह आंख से देखा जाता है, जुबान से बोला जाता है और प्राण से जीवन चलता है, उसी प्रकार ईश्वर से मिलने के लिए गुरु का होना अनिवार्य है। उन्होंने श्रोताओं से आग्रह किया कि वे गुरु के प्रति निष्ठा और श्रद्धा रखें, तभी जीवन सार्थक हो सकता है।

ये भी पढ़ें-भोपाल में सुबह से हो रही बारिश, सीजन में पहली बार खुला भदभदा डैम का गेट, महापौर ने की पूजा

आत्मा का परमात्मा से मिलन ही जीवन का उद्देश्य
पंडित मिश्रा ने कहा कि प्रत्येक जीव की आत्मा परमात्मा का अंश है और आत्मा का परमात्मा से मिलन ही मानव जीवन का परम उद्देश्य है। इसके लिए आत्मा को जानना और उसका अनुभव करना जरूरी है। जब तक मनुष्य आत्मा की अनुभूति नहीं करेगा, तब तक परमात्मा से मिलन संभव नहीं। उन्होंने कहा कि मानव जीवन बड़ी कठिनाई से मिलता है, इसलिए इसका सदुपयोग करना चाहिए। कथा स्थल पर नंद उत्सव और गोवर्धन पूजन का आयोजन श्रद्धा और उल्लास से हुआ, वहीं आगामी दिवस पर रुक्मणी विवाह और तुलसी विवाह महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

सीहोर के बड़ा बाजार स्थित अग्रवाल पंचायती भवन में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा

सीहोर के बड़ा बाजार स्थित अग्रवाल पंचायती भवन में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा

 

सीहोर के बड़ा बाजार स्थित अग्रवाल पंचायती भवन में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा

सीहोर के बड़ा बाजार स्थित अग्रवाल पंचायती भवन में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा

 

सीहोर के बड़ा बाजार स्थित अग्रवाल पंचायती भवन में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा

सीहोर के बड़ा बाजार स्थित अग्रवाल पंचायती भवन में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed